Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात: आप को एक और झटका, महिला मोर्चा अध्यक्ष भाजपा में शामिल

गुजरात: आप को एक और झटका, महिला मोर्चा अध्यक्ष भाजपा में शामिल

0
490

गांधीनगर: गुजरात में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी को लगातार एक के बाद एक बड़ा झटका लग रहा है. लोक गायक विजय सुवाला और व्यवसायी महेश सवानी ने आम आदमी पार्टी छोड़ दी है. विजय सुवाला जहां बीजेपी में शामिल हो गए हैं, वहीं आप को पाटन में भी आज बड़ा झटका लगा है.

आम आदमी पार्टी की महिला मोर्चा की अध्यक्ष किंजलबेन प्रजापति बुधवार को जिला भाजपा अध्यक्ष दशरथजी ठाकोर और राज्य के पूर्व महासचिव केसी पटेल की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं. विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही राजनीतिक दल अपनी पार्टी को मजबूत करने में लगे हैं. किंजलबेन प्रजापति को भगवा खेस पहनाकर पार्टी में उनका स्वागत किया गया.

किंजलबेन प्रजापति के साथ भावनाबेन प्रजापति भी भाजपा में शामिल हो गईं.

इससे पहले गुजरात में आम आदमी पार्टी के उपाध्यक्ष विजय सुवाला ने पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में भगवा धारण कर लिया था. उसके बाद आप नेता नीलमबेन व्यास भी बीजेपी में शामिल हो गईं थी. उसी दिन शाम को सवानी के रूप में आम आदमी पार्टी को तीसरा झटका लगा था.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-health-minister-corona-situation-review-meeting/