Gujarat Exclusive > गुजरात > गांधीनगर: आप नेता इसुदान गढ़वी की बढ़ी परेशानी, लीकर टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव

गांधीनगर: आप नेता इसुदान गढ़वी की बढ़ी परेशानी, लीकर टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव

0
217

गांधीनगर: आम आदमी पार्टी के नेता इसुदान गढ़वी की शराब टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है. रिपोर्ट सामने आने पर आम आदमी पार्टी के नेता इसुदान ने कहा कि हर कोई जानता है कि मैं शराब नहीं पीता. भाजपा का हर एक नेता जानता है कि मैं शराब नहीं पीता. मानहानि का मुकदमा करूंगा, बीजेपी मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रही है.

बीते दिनों पेपर लीक कांड के विरोध में आप नेता और कार्यकर्ता कमलम में भाजपा के प्रदेश कार्यालय पहुंचे थे. दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोंक होने के बाद टकराव हो गया था. जिसके बाद भाजपा महिला कार्यकर्ता श्रद्धा राजपूत ने इसुदान गढ़वी सहित नेताओं और कार्यकर्ताओं पर नशा की हालत में छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था, जिसके बाद पुलिस उनको मेडिकल परीक्षण के लिए गांधीनगर सिविल ले गई थी. आज उनकी लीकर टेस्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद अब इंफोसिटी पुलिस गढ़वी के खिलाफ एक और केस दर्ज करेगी.

गुजरात बीजेपी महिला प्रवक्ता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि आप नेता इसुदान गढ़वी ने नशे की लत में छेड़खानी का आरोप लगाया था. इतना ही नहीं भाजपा महिला नेताओं ने गंभीर आरोप लगाया था कि आम आदमी पार्टी के नेता इसुदान गढ़वी शराब के नशा में थे और पार्टी के कार्यकर्ताओं को नशे की हालत में उकसाने का काम कर रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने इसुदान गढ़वी को हिरासत में लेने के बाद गिरफ्तार कर लिया था.

गौरतलब है कि पेपर लीक कांड में कांग्रेस के बाद आम आदमी पार्टी ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया था. आम आदमी पार्टी के नेता बीते दिनों गांधीनगर के कोबा स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय में विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे थे. जहां भाजपा और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए थे. जिसकी वजह से हालात तनावपूर्ण बन गया था. इस दबाव के बाद राज्य सरकार को परीक्षा रद्द करने का ऐलान करना पड़ा था.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-government-plans-to-vaccinate-children/