Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात: मंत्रियों सहित विधायकों के वेतन में कटौती, विधानसभा में पास हुआ बिल

गुजरात: मंत्रियों सहित विधायकों के वेतन में कटौती, विधानसभा में पास हुआ बिल

0
955
  • गुजरात विधानसभा में विधायकों के वेतन में 30 प्रतिशत की कटौती करने का विधेयक सर्वसम्मति से पास gujarat assembly bill news
  • एक साल के लिए मूल वेतन में 30 प्रतिशत की होगी कटौती
  • जनप्रतिनिधि भी कोरोना काल में देंगे अपना योगदान: भूपेंद्रसिंह चुडासमा

गांधीनगर: गुजरात विधानसभा में आज सर्वसम्मति से मंत्रियों सहित सभी विधायकों के वेतन में कटौती का विधेयक सर्वसम्मति से पास हो गया.

राज्य सरकार ने विधायकों और मंत्रियों के वेतन में कटौती वाला बिल सत्र के दूसरे दिन सदन के पटल पर रखा था. gujarat assembly bill news

कोरोना संकटकाल में राज्य सरकार खर्च कम करने के मकसद को लेकर जनप्रतिनिधियों के वेतन में कटौती करने का फैसला किया है.

विधानसभा में सर्वसम्मति से बिल हुआ पास gujarat assembly bill news

गुजरात विधानसभा के सभी सदस्यों के मूल वेतन में कोरोना की वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ने के लिए अप्रैल 2020 से एक वर्ष के लिए मासिक 30 प्रतिशत वेतन में कटौती करने का फैसला किया है.

इस पहल से राज्य सरकार को अनुमानित 6.27 करोड़ की बचत होगी. मुख्य दंडक, उप मुख्य दंडक और दंडक के वेतन में भी कटौती करने का फैसला किया गया है. gujarat assembly bill news

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद में दरिंदों ने श्रमिक महिला को बनाया हवस का शिकार

6 करोड़ 27 लाख का होगा बचत gujarat assembly bill news

संसदीय कार्य मंत्री भूपेंद्रसिंह चुडासमा ने इस बिल को लेकर गुजरात विधानसभा में कहा कि “सरकार के इस पहल से सरकार का खर्च कम होगा और इसी पैसे को कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में लगाया जा सकता है.

समाज के तमाम लोग कोरोना महामारी के इस दौर में अपना योगदान दे रहे हैं. ऐसे में अब जनप्रतिनिधि भी अपना योगदान देंगे. gujarat assembly bill news

सभी सदस्यों के मूल वेतन में 30 प्रतिशत कटौती की जाएगी जिसकी वजह से सरकार को अनुमानित वार्षिक 6 करोड़ 27 लाख का बचत होगा.”

गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष सहित तमाम सदस्यों के वेतन और भत्ता अधिनियम 1960, गुजरात विधानसभा और भत्ते अधिनियम, 1960, गुजरात मंत्रियों के वेतन और भत्ते अधिनियम, 1960 और गुजरात विधानसभा विपक्ष के नेता वेतन और भत्ता अधिनियम 1979 से प्राप्त हुआ है. gujarat assembly bill news

संबंधित कानूनों में संशोधन के लिए 8 अप्रैल को अध्यादेश जारी किया गया था. इस अध्यादेश में बदलाव की जरूरत है. सदन में बिल पेश कर कानून बनाया गया है. gujarat assembly bill news

मंगलवार को गुजरात विधानसभा के मानसून सत्र का दूसरा दिन है. पहले दिन सदन में तीन बिल पास हुए थे. जबकि आज विधानसभा के पटल पर पांच अन्य विधेयकों को पास कराने के लिए रखा गया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-kisan-relief-package-news/