Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात विधानसभा का बजट सत्र शुरू, ‘लव जिहाद’ सहित कई विधेयकों पर होगी चर्चा

गुजरात विधानसभा का बजट सत्र शुरू, ‘लव जिहाद’ सहित कई विधेयकों पर होगी चर्चा

0
774

गांधीनगर: राज्य में स्थानीय निकाय चुनावों की वजह से इस बार गुजरात विधानसभा का बजट सत्र 1 मार्च से शुरू हुआ. 24 दिवसीय इस बजट सत्र में लव जिहाद के अलावा, कई अन्य बिल पेश किए जाएंगे.

जबकि कृषि कानूनों को लेकर विरोध करने वाले किसानों के मामले को लेकर गुजरात विधानसभा का यह बजट सत्र हंगामेदार होने की संभावना जताई जा रही है. Gujarat assembly budget session 

सत्र के पहले दिन राज्यपाल का संबोधन Gujarat assembly budget session 

सत्र के पहले दिन यानी आज राज्यपाल आचार्य देवव्रत सदन को संबोधित करेंगे. उसके बाद बजट सत्र शुरू होगा.

आज गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्रियों केशुभाई पटेल और माधव सिंह सोलंकी को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी. इसके अलावा 3 दिनों तक गवर्नर के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी.

24 दिनों तक चलेगा बजट सत्र Gujarat assembly budget session 

राज्य में स्थानीय निकाय चुनावों के परिणाम कल घोषित किए जाएंगे, जिसके बाद उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री नितिन पटेल 3 मार्च को बजट पेश करेंगे.  Gujarat assembly budget session 

नितिन पटेल 9 वीं बार विधानसभा में बजट पेश कर अपने नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज करने वाले हैं. इस बजट सत्र में मांग पर चर्चा के लिए 12 दिन आवंटित किए जा सकते हैं.

इतना ही नहीं इस बजट सत्र के दौरान CAG की रिपोर्ट भी पेश की जाएगी. Gujarat assembly budget session 

कोरोना महामारी की वजह से विधानसभा में आने वाले मुलाकातियों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है. जबकि बजट सत्र में हिस्सा लेने वाले मंत्रियों, विधायकों, अधिकारियों और पत्रकारों को कोरोना परीक्षण से गुजरना पड़ा है.

केवल उन्ही लोगों को एंट्री दी गई है जिनकी कोरोना रिपोर्ट नकारात्मक आई है.

इतना ही नहीं विधानसभा में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन हो इसके लिए बैठक व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है. Gujarat assembly budget session 

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/cm-rupani-wife-corona-vaccine/