Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात विधानसभा उपचुनाव को लेकर अंतिम निर्णय 29 सितंबर के बाद लिया जाएगा

गुजरात विधानसभा उपचुनाव को लेकर अंतिम निर्णय 29 सितंबर के बाद लिया जाएगा

0
1289
  • बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान
  • गुजरात विधानसभा उपचुनाव को लेकर 29 सितंबर को बैठक
  • गुजरात विधानसभा उपचुनाव को फिलहाल टाल दिया गया

गांधीनगर: कोरोना महामारी के बीच केंद्रीय चुनाव आयोग ने आज बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है.

उम्मीद जताई जा रही थी कि आज ही गुजरात में होने वाली 8 विधानसभा के उपचुनावों की घोषणा की जाएगी.

लेकिन फिलहाल इसे टाल दिया गया है. लेकिन गुजरात में उपचुनाव कराने के लिए 29 सितंबर को एक बैठक आयोजित की जाएगी और उसके बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा.

इन सीटों पर होना है उपचुनाव

उल्लेखनीय है कि गुजरात विधानसभा के आठ कांग्रेसी विधायकों के इस्तीफे के बाद ये सीटें खाली हो गई हैं. राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के आठ विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था.

जिसकी वजह से राज्यसभा चुनाव में भाजपा के तीनों उम्मीदवारों को जीत हासिल हुई थी.

गुजरात की जिन 8 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं उसमें अबडासा, लिंबडी, करजन, डांग, कपराडा, मोरबी, गढडा, धारी विधानसभा शामिल हैं.

राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेसी विधायकों ने दिया था इस्तीफा

कपराडा से जीतू चौधरी, डांग से मंगल गावित, लिंबडी से सोमा पटेल, गढडा से प्रवीण मारू, धारी से जे वी काकड़िया, मोरबी से ब्रिजेश मेरजा, कपराडा से अक्षय पटेल और अबडासा से प्रद्युम्नसिंह जडेजा ने इस्तीफा दे दिया था.

यह भी पढ़ें: गुजरात की बंद तमिल स्कूल का खर्च तमिलनाडु सरकार उठाने को तैयार: CM पलानीस्वामी

विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां तैयारी शुरू कर दी है.

नवसारी के सांसद सीआर पाटिल गुजरात के नए अध्यक्ष बनने से ठीक पहले आठ विधानसभा चुनावों की तैयारी को लेकर रैली और सभा कर रहे हैं.

देश में कोरोना के बढ़ते आंतक के बीच चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है. पहले चरण का मदताद 28 अक्टूबर को होगा.

दूसरे चरण की वोटिंग 3 नवंबर जबकि तीसरे और आखिरी चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा. वोटों की गिनती 10 नवंबर को की जाएगी.

कोरोना संकट की वजह से इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव का समय बढ़ा दिया गया है. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा.

पहले चरण में 16 जिलों के 71 सीटों पर चुनाव आयोजित होगा. जबकि दूसरे चरण में 17 जिलों के 94 सीटों पर वोटिंग और तीसरे चरण में 15 जिलों के 78 सीटों पर मतदान का आयोजन किया गया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-municipal-corporation-news/