Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात विधानसभा और सचिवालय में बढ़ा कोरोना का आतंक, वैक्सीन लेने के बाद भी MLA संक्रमित

गुजरात विधानसभा और सचिवालय में बढ़ा कोरोना का आतंक, वैक्सीन लेने के बाद भी MLA संक्रमित

0
1003

गांधीनगर: गुजरात में एक बार फिर घातक कोरोना वायरस हाहाकार मचा रखा है. राज्य में कोरोना के बढ़ते आतंक के बीच विधानसभा का बजट सत्र चालू है. Gujarat Assembly Corona Blast

ऐसे में विधायक और मंत्रियों सहित सचिवालय के कर्मचारी भी कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं. मिल रही जानकारी के अनुसार महुवा के विधायक मोहन ढोडिया कोरोना की चपेट में आ गए हैं.

उनको इलाज के लिए सूरत के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वैक्सीन लेने के बाद भी MLA संक्रमित Gujarat Assembly Corona Blast

महुवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मोहन ढोडिया कोरोना की चपेट में आने के बाद अपने संपर्क में आने वाले लोगों से कोरोना परीक्षण करवाने की अपील की है. Gujarat Assembly Corona Blast

ढोडिया 13 मार्च को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली थी. इतना ही नहीं पलसाणा तालुका के कुणाव स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल अधिकारी डॉ. मधु मोरे और गंगाधारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल अधिकारी भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. Gujarat Assembly Corona Blast

कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लेने के बाद भी दोनों चिकित्सा अधिकारी संक्रमित हो गए है.

गुजरात विधानसभा और सचिवालय में बढ़ा कोरोना का आतंक Gujarat Assembly Corona Blast

विधायक मोहन ढोडिया कोरोना वैक्सीन की खुराक लेने के बाद भी विधानसभा में नहीं आए. इसके अलावा डांग के विधायक विजय पटेल में भी कोरोना लक्षण दिखने के बाद होम क्वरंटाइन कर दिया गया है.

गुजरात विधानसभा में बजट सत्र के दौरान सहकारिता मंत्री ईश्वर पटेल, विधायक बाबूभाई पटेल, शैलेश मेहता और अब मोहन ढोडिया भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं.

विधानसभा और सचिवालय परिसर में बढ़ते कोरोना आतंक के बीच विधायक और अधिकारियों के बीच दहशत का माहौल पैदा हो गया है. Gujarat Assembly Corona Blast

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले सचिवालय में काम करने वाले 5 उप सचिव कोरोना से संक्रमित हो गए थे. जिसके बाद आज अन्य अधिकारी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं.

मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के निजी सचिव नीरज पाठक, कृषि मंत्री आरसी फाणदू के निजी सचिव महेश लाड और श्रम एवं रोजगार मंत्री दिलीप ठाकोर के निजी सचिव धर्मजीत याग्निक भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. Gujarat Assembly Corona Blast

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-womens-polytechnic-college-corona-explosion/