Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात चुनाव: AAP ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानिए किसे कहां से मिला टिकट?

गुजरात चुनाव: AAP ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानिए किसे कहां से मिला टिकट?

0
167

गांधीनगर: आम आदमी पार्टी ने गुजरात में मिशन 2022 का बिगुल फूंक दिया है. विधानसभा चुनाव में जहां अभी 4 से 5 माह बाकी हैं. वहीं आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली सूची में 10 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. आप के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गुजरात की 10 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. यह भी घोषणा की गई है कि गोपाल इटालिया और इशुदान गढ़वी दोनों चुनाव लड़ेंगे.

आप के 10 उम्मीदवारों की लिस्ट

भीमाभाई चौधरी – दियोदर सीट (किसान नेता, उत्तर गुजरात)
जगमाल वाला – सोमनाथ सीट (सामाजिक कार्यकर्ता)
अर्जुन राठवा- छोटाउदेपुर (आदिवासी समुदाय के नेता)
सागर रबारी – बेचराजी सीट (किसान नेता)
वसराम सागठिया- राजकोट ग्रामीण (दलित समुदाय के सामाजिक नेता)
राम धडुक – कामरेज सीट, सूरत (सामाजिक कार्यकर्ता)
शिवलाल बारसिया – राजकोट दक्षिण सीट (व्यापारी नेता )
सुधीर वाघाणी – गरियाधार सीट
राजेंद्र सोलंकी – बारडोली सीट
ओम प्रकाश तिवारी – नरोडा, अहमदाबाद

गोपाल इटालिया ने कहा कि हमने सभी के साथ मिलकर फैसला कर पहली लिस्ट बनाई है. पार्टी द्वारा घोषित उम्मीदवारों में ग्रामीण और शहरी सभी समुदायों के लोगों को शामिल करने का ध्यान रखा गया है. आप पार्टी एक अनूठी और ट्रेंड सेट करने वाली पार्टी है. हमारी पार्टी ने चुनाव से काफी पहले उम्मीदवारों की सूची की घोषणा कर राजनीति में एक नई प्रथा लागू कर दी है.

उम्मीदवारों के नाम को जल्द ऐलान करने के पीछे की वजह है ताकि उम्मीदवार मतदाताओं के बीच जा सके और उनके साथ जुड़ सके. हमने उम्मीदवारों की जल्द घोषणा कर दी है ताकि टिकट पाने वाला उम्मीदवार अपने निर्वाचन क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे, अपना परिचय दें, अपना संदेश दें, मतदाता भी उम्मीदवारों को जानें और उनसे बातचीत करें, दोनों को पर्याप्त समय मिल सकेगा.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-assembly-election-aap-active/