Gujarat Exclusive > गुजरात > 20 साल बाद गुजरात विधानसभा संचालन की जिम्मेदारी कांग्रेस के हाथ में आई

20 साल बाद गुजरात विधानसभा संचालन की जिम्मेदारी कांग्रेस के हाथ में आई

0
861

गांधीनगर: 14 वीं गुजरात विधानसभा के आठवें सत्र में आज 26 मार्च को वरिष्ठ कांग्रेसी विधायक डॉ. अनिल जोशीयारा ने स्पीकर की कुर्सी पर बैठकर प्रोटेम स्पीकर के रूप में सदन की कार्यवाही का संचालन किया. Gujarat Assembly Protem Speaker Congress

यह इसलिए उनको मिला क्योंकि सदन में उपाध्यक्ष का पद खाली है. अगर स्पीकर किसी वजह से सदन की कार्यवाही का संचालन नहीं कर पाते तो प्रोटेम स्पीकर के पैनल में से किसी एक विधायक को प्रोटेम स्पीकर की जिम्मेदारी दी जाती है.

बीस साल बाद किसी कांग्रेस सदस्य को यह जिम्मेदारी मिलने के बाद विधानसभा की सियासी गलियारे में चर्चा का विषय बना हुआ है.

20 साल बाद कांग्रेसी सदस्य को मिला मौक Gujarat Assembly Protem Speaker Congress

दशकों पहले से सत्तारूढ़ पार्टी का सदस्य ही स्पीकर की जिम्मेदारी संभालता है. जबकि विपक्षी दल के सदस्य को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलती है.

लेकिन गुजरात में यह प्रक्रिया पिछले तीन दशकों से बंद है. जिसकी वजह से उपाध्यक्ष का पद खाली है. जिसकी वजह से स्पीकर द्वारा प्रोटेम स्पीकर का पांच सदस्यीय पैनल बनाया गया है.

जिसमें सत्तारूढ़ दल के तीन सदस्य हैं जिनमें नीमाबेन आचार्य, दुष्यंत पटेल और पूर्णेश मोदी और कांग्रेस के दो सदस्य शामिल हैं. Gujarat Assembly Protem Speaker Congress

अनिल जोशीयारा और राजेंद्रसिंह परमार को रखा गया.

भाजपा सदस्यों के अनुपस्थिति की वजह से कांग्रेसी सदस्य को मिला मौका

अध्यक्ष की अनुपस्थिति में अध्यक्ष प्रोटेम स्पीकर के पैनल के किसी एक सदस्य को सदन के संचालन की जिम्मेदारी सौंपता है. Gujarat Assembly Protem Speaker Congress

आज स्पीकर राजेंद्र त्रिवेदी अन्य कार्यों में व्यस्त थे और सदन की कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले पाए थे. जिसकी वजह से उन्होंने सदन को चलाने की जिम्मेदारी प्रोटेम स्पीकर को सौंप दी थी.

भाजपा सदस्य के रूप में निमाबेन आचार्य और दुष्यंत पटेल और पूर्णेश मोदी सदन में उपस्थित नहीं थे.

जिसकी वजह से कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक डॉ. अनिल जोशीयारा को सदन की कार्यवाही चलाने की जिम्मेदारी दी गई.

गुजरात विधानसभा में कई साल के बाद किसी कांग्रेसी सदस्य को सदन के संचालन की जिम्मेदारी दी गई है. Gujarat Assembly Protem Speaker Congress

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-5-farmer-leaders-arrested/