Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात विधानसभा ने SC-ST उप-योजना बिल नामंजूर, विपक्ष ने सदन से किया वॉकआउट

गुजरात विधानसभा ने SC-ST उप-योजना बिल नामंजूर, विपक्ष ने सदन से किया वॉकआउट

0
1481

गांधीनगर: गुजरात विधानसभा में बजट सत्र का प्रशनोत्तरी काल चल रहा है. विधानसभा में आज गुजरात सरकार ने SC-ST उप-योजना बिल नामंजूर कर दिया जिसके बाद सदन में जमकर हंगामा हुआ. हंगामा के बाद कांग्रेस और निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी ने सदन का वॉकआउट किया और बाहर निकलकर आदिवासी और दलित विरोधी गुजरात सरकार का नारा बुलंद किया.

गुजरात विधानसभा में प्रशनोत्तर काल में आज SC-ST उप योजना बिल के मुद्दे पर चर्चा हुई. दसाडा के कांग्रेसी विधायक नौशाद सोलंकी ने गुजरात विधानसभा में गुजरात अनुसूचित जाति उप-योजना और आदिवासी-उप-योजना (वित्तीय साधनों का आयोजन,आवंटन और उपयोग) मामले को लेकर विधेयक, 2018 पेश किया. जिसमें गुजरात सरकार के बजट में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जाति की आबादी के हिसाब से बजट की मांग की गई थी.

नौशाद सोलंकी ने एक गैर-सरकारी विधेयक पेश किया जिसमें विधायक हितू कनोडिया, नरेश पटेल, पीडी वासवा और जिग्नेश मेवानी और कैबिनेट मंत्रियों ने अपने विचार रखे. विधेयक के लिए प्रस्ताव आते ही बीजेपी ने विरोध शुरू कर दिया जिसकी वजह से इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया गया. प्रस्ताव खारिज होने के बाद कांग्रेस ने जमकर सदन में हंगामा किया और आदिवासी- दलित विरोधी गुजरात सरकार का नारा लगाया.

मेवानी ने हितू कनोडिया को दी चुनौती

इडर में अनुसूचित जाति की सीट से बीजेपी विधायक हितू कनोडिया गुजरात विधानसभा में एससी / एसटी सब प्लान के बिल का विरोध किया. जिसके जवाब में वडगाम के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी ने चुनौती देते हुए कहा कि “यदि आपके पास ताकत है, अनुसूचित जाति के अलावा किसी जनरल सीट से चुनाव जीतकर दिखाओ.”