Gujarat Exclusive > गुजरात > विधानसभा सत्र की तैयारियों के तहत 315 कर्मचारियों का रैपिड एंटीजन टेस्ट

विधानसभा सत्र की तैयारियों के तहत 315 कर्मचारियों का रैपिड एंटीजन टेस्ट

0
809
  • कोरोना की चपेट में आया गुजरात विधानसभा का एक कर्मचारी
  • विधानसभा के 315 कर्मचारियों का रैपिड एंटीजन टेस्ट
  • रैपिड एंटीजन टेस्ट में अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी ने भी कराया अपना कोरोना टेस्ट

अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा का एक कर्मचारी कोरोना की चपेट में आ गया है. जिसके बाद वह पिछले 12 दिनों से छुट्टी पर हैं. गुजरात विधानसभा का सत्र आगामी दिनों में आयोजित होने वाला है.

इसीलिए एहतियात के तौर पर और विधानसभा स्पीकर के निर्देश पर पिछले दो दिनों से रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जा रहा है.

खुद विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी ने भी रैपिड एंटीजन टेस्ट में हिस्सा लिया. उनके ही निर्देश पर विधानसभा के 315 कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराया गया.

लेकिन राहत की बात यह है कि जितने भी लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया था उन तमाम की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

गुजरात विधानसभा में कोरोना की नो एंट्री

गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी ने पहले से ही कोरोना महामारी के मद्देनजर एहतियाती कदम उठा रहे हैं. विधानसभा परिसर में प्रवेश करने वाले सभी लोगों का थर्मल गन से स्क्रीनिंग के बाद ही एंट्री दी जा रही है.

इतना ही नहीं सभी जगह को सैनेटाइज किया जा रहा है. इतना ही नहीं सभी स्टाफ के टेबल पर सैनेटाइज रखा गया है.

कर्मचारी बैठक में हिस्सा लेने के लिए आने वाले तमाम विधायकों को मास्क वितरित किया जा रहा है.

औचक निरीक्षण कर लगा चुके हैं जुर्माना

पूरे कार्यालय की इमारत को सैनेटाइज किया जा रहा है. विधानसभा की तमाम फ़ाइलों को भी यूवी लाइट स्कैनिंग की जा रही है.

कई बार अध्यक्ष कार्यालय का औचक निरीक्षण कर बिना मास्क घूमने वाले अधिकारियों / कर्मचारियों पर जुर्माना भी लगाया है और लोगों को मास्क पहनने का आग्रह किया है.

यह भी पढ़ें: रूपाणी सरकार की बड़ी घोषणा, तत्काल 8 हजार नियुक्ति पत्र जारी करने का आदेश

विधानसभा के अध्यक्ष के निर्देश और प्रत्यक्ष मार्गदर्शन के तहत 4 और 5 सितंबर को, स्पीकर, सचिव, विपक्ष के नेता के कार्यालय सहित सभी अधिकारी / कर्मचारी, परिसर में काम करने वाले कैंटीन के कर्मचारी, सुरक्षा कर्मचारी, होम गार्ड और 315 लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया था.

विधानसभा परिसर में एहतियाती उपायों की वजह से रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया था. लेकिन राहत की बात यह है कि जिन लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया था उन तमाम की रिपोर्ट निगेटिव आई थी.

मिल रही जानकारी के अनुसार आने वाले दिनों में विधानसभा सत्र का आयोजन होने वाले है इसलिए विधानसभा की कार्यवाही को ज्यादा से ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जा रहा है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-corona-news/