Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात ATS ने दाऊद के 4 गुर्गों को किया गिरफ्तार, 1993 मुंबई विस्फोट में थे शामिल

गुजरात ATS ने दाऊद के 4 गुर्गों को किया गिरफ्तार, 1993 मुंबई विस्फोट में थे शामिल

0
391

अहमदाबाद: कहा जाता है कि कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं… आरोपी कितना भी शातिर क्यों न हो, देर-सबेर उसे पुलिस पकड़ ही लेती है. इसी क्रम में गुजरात एटीएस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. गुजरात एटीएस टीम ने 1993 के मुंबई ब्लास्ट मामले के 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

गुजरात एटीएस की टीम ने इस मामले में फरार आरोपी और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के गिरोह के चार सदस्यों को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है. इस पूरे ऑपरेशन में गुजरात एटीएस की टीम ने दाऊद के खास माने जाने वाले अबू बकर को भी अहमदाबाद से पकड़ लिया है. 1993 के मुंबई बम ब्लास्ट मामले में लंबे समय से फरार दाऊद गिरोह के अबू बकर, यूसुफ भटाका, शोएब बाबा और सैयद कुरैशी को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया गया है.

अबू बकर, युसूफ भटाका, शोएब बाबा और सैयद कुरैशी ने सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों को गुमराह करने के लिए अपना ठिकाना बदल लिया था. इसके अलावा इनके पासपोर्ट में लिखी सारी जानकारी फर्जी निकली है. जांच के मुताबिक ये चारों 1993 के मुंबई ब्लास्ट केस में आरोपी हैं.

1993 में मुंबई में हुए बम धमाकों का पूरा कालक्रम:

– पहला धमाका: मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में दोपहर 1-30 बजे
– दूसरा धमाका: नरसी नाथ स्ट्रीट दोपहर 2-15 बजे
– तीसरा धमाकाः शिवसेना भवन में दोपहर 2-30 बजे
– चौथा धमाकाः एयर इंडिया बिल्डिंग में दोपहर 2-33 बजे
– पांचवां धमाका: सेंचुरी मार्केट में दोपहर 2-45 बजे
– छठा ब्लास्ट: माहिम में दोपहर 2-45 बजे
– सातवां धमाका: जवेरी बाजार दोपहर 3-05 बजे
– आठवां धमाका: सी रॉक होटल दोपहर 3-10 बजे
– नौवां धमाका: प्लाजा सिनेमा दोपहर 3-13 बजे
– दसवां धमाका: जुहू सेंचुरियन होटल में दोपहर 3-30 बजे
– ग्यारहवां ब्लास्ट: सहारा एयरपोर्ट दोपहर 3-30 बजे
– बारहवां धमाका: सेंचुरियन होटल, एयरपोर्ट दोपहर 3-40 बजे

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-stepfather-rape-minor-girl/