Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात ATS ने 38 लाख के प्रतिबंधित ड्रग्स के साथ दो को किया गिरफ्तार

गुजरात ATS ने 38 लाख के प्रतिबंधित ड्रग्स के साथ दो को किया गिरफ्तार

0
2529

अहमदाबाद: गुजरात एटीएस ने इंदौर से आने वाले 38 लाख रुपये की प्रतिबंधित मेथाएम्फेटामाइन ड्रग्स के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की जांच में 380 ग्राम प्रतिबंधित मेथाएम्फेटामाइन ड्रग्स का बाजार मूल्य 38 लाख रुपये है. दोनों आरोपी स्विफ्ट कार में ड्रग्स को लेकर जुहापुरा की ओर जा रहे थे. लेकिन इस दौरान गुप्त सूचना के अधार पर एटीएस की टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस जांच में पता चला है कि ड्रग्स इंदौर के अकबर पठान से खरीदी गई थी.

गुजरात एटीएस के पुलिस इंस्पेक्टर एच. के भारवाड़ को गुप्त सूचना मिली थी कि सफेद मारुति स्विफ्ट कार नंबर GJ1 RA 5962 में सोमवार शाम 7.45 से 8.30 बजे के बीच दो लोग दानीलिमड़ा मवेशी बाजार से मेथाएम्फेटामाइन ड्रग्स का जत्था सुएज फार्म से शास्त्री ब्रिज के रास्ते जुहापुरा की ओर जाने वाले हैं. गुप्त सूचना के आधार पर एटीएस ने दानीलिमड़ा में नाकाबंदी कर शंकास्पद कार को रोक लिया और गाड़ी की जांच की जिसमें प्रतिबंधित मेथाएम्फेटामाइन ड्रग्स को बरामद किया.

पुलिस ने गाड़ी सवार नसरुद्दीन महमूद कठियारा जुहापुरा निवासी और जावेद अली लियाकत अली सैयद जमालपुर निवासी को गिरफ्तार किया. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने ड्रग्स मध्य प्रदेश के प्रतापगढ़ से अकबर पठान नामक आदमी से खरीदा था.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/column-bhajpa-living-on-marketing-will-prove-fatal-for-people/