शाहिद कासम को गुजरात एटीएस की टीम ने दिल्ली से मादक पदार्थ के मामले में गिरफ्तार किया है. गुजरात एटीएस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी दुबई से भारत आ रहा है. जानकारी हाथ लगने के बाद एटीएस की टीम ने दिल्ली एयरपोर्ट से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. ड्रग्स माफिया शाहिद सुमरा को अहमदाबाद लाया जा रहा है. Gujarat ATS Drugs Mafia Arrested
आरोपी शाहिद सुमरा पर गुजरात में करोड़ों रुपये के नशीले पदार्थों की तस्करी में प्रमुख भूमिका निभाने का आरोप लगा था. गुजरात एटीएस की टीम आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच करेगी. पड़ोसी देश से समुद्र के रास्ते गुजरात में ड्रग्स भेजने वाले कई आरोपियों को एटीएस इससे पहले गिरफ्तार कर चुकी है. Gujarat ATS Drugs Mafia Arrested
गौरतलब है कि पिछले जनवरी में जखौ से लगभग 440 किमी दूर ड्रग्स से लदी एक पाकिस्तानी नाव जब भारतीय जल सीमा में प्रवेश कर गई तब तीनों सुरक्षा एजेंसियों ने वाहकों की जानकारी के बिना एक संयुक्त अभियान में नाव को घेर लिया था. नाव से पांच पाकिस्तानी नागरिकों के साथ भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किया गया था. Gujarat ATS Drugs Mafia Arrested
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/surat-father-in-law-rape-threat/