Gujarat Exclusive > गुजरात > पाक ड्रग्स माफियाओं ने गुजरात में भेजी 250 करोड़ की हेरोइन, ATS ने किया भंडाफोड़

पाक ड्रग्स माफियाओं ने गुजरात में भेजी 250 करोड़ की हेरोइन, ATS ने किया भंडाफोड़

0
371

एक सप्ताह पहले तटरक्षक बल और एटीएस की टीम ने एक पाकिस्तानी नाव से चालक दल के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया था. उसके बाद जखौ से 250 करोड़ रुपये मूल्य की 50 किलोग्राम हेरोइन जब्त की थी. हेरोइन कथित तौर पर ड्रग माफिया राहिद और शहाब ने भेजी गई थी, दोनों पाकिस्तान में ईरानी सीमा के पास रहते हैं. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

पाकिस्तान ड्रग्स माफियाओं ने अल नोमान नाम की एक नाव सात लोगों के साथ 50 किलो हेरोइन गुजरात भेजा था. 31 मई को तटरक्षक बल और एटीएस की टीम ने सात पाकिस्तानी नाविकों को एक नाव के साथ पकड़ा था. लेकिन सर्च करने पर उनके पास ड्रग्स नहीं मिला था. जिसके बाद सख्ती से पूछताछ के बाद आरोपियों ने बताया कि हेरोइन के दो पार्सल समुद्र में फेंक दिया था. जानकारी हाथ लगने के बाद तलाश के लिए बीएसएफ, मरीन पुलिस को बुलाया गया था. जिसके बाद पुलिस ने समुद्र से 250 करोड़ रुपये की हेरोइन के 49 पैकेट जब्त किए थे.

इस सिलसिले में जानकारी देते हुए गुजरात एटीएस के डिप्टी एसपी भावेश पी रोजिया ने कहा कि हमें 30 मई को सूचना मिली कि पाकिस्तान से एक नांव 50 किलो हेरोइन गुजरात ला रही है. गुजरात ATS की टीम ने गुजरात कोस्ट गार्ड के साथ कार्रवाई कर नांव को पकड़ा. तलाशी करने पर हमें कुछ नहीं मिला. हमने नांव को ज़ब्त कर सवार लोगों को पकड़ा.

उन्होंने आगे जानकारी देते हुए कहा कि इन्होंने थैला पानी में फैंक दिया था. हमने कोस्ट गार्ड, मरीन पुलिस और अन्य को सतर्क कर ATS को बताने के लिए कहा. कल मरीन पुलिस और BSF को यह बैग मिला. इसमें करीब 50 किलो हेरोइन है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कीमत 250 करोड़ रुपए है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/surat-lover-gang-raped-with-friends/