Gujarat Exclusive > गुजरात > दुबई से कपड़ों के नीचे छिपाकर लाई गई 350 करोड़ रुपये की ड्रग्स मुंद्रा से जब्त

दुबई से कपड़ों के नीचे छिपाकर लाई गई 350 करोड़ रुपये की ड्रग्स मुंद्रा से जब्त

0
361

अहमदाबाद: गुजरात ड्रग्स का हब बन गया है. पूरे देश में जितनी ड्रग्स बार-बार में पकड़ी जा रही है उससे कहीं ज्यादा की ड्रग्स गुजरात में एक ही बार में जब्त की जाती है. गुजरात एटीएस ने इस बार भी 350 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 70 किलोग्राम हेरोइन ड्रग्स जब्त की है. कपड़े के नीचे छिपाकर ड्रग्स को दुबई से तस्करी के लिए लाया गया था.

गुजरात एटीएस को गुप्त सूचना मिली थी कि दुबई के जेबल अली बंदरगाह से आए कंटेनरों में करोड़ों की हेरोइन तस्करी के लिए ला रहा है. जानकारी हाथ लगने के बाद एटीएस की टीम ने मुंद्रा बंदरगाह पर पुलिस की निगरानी बढ़ा दी थी, छानबीन के दौरान एटीएस की टीम ने कपड़ों के नीचे से 70 किलो नशीला पदार्थ जब्त कर लिया. इसका बाजार मूल्य 350 करोड़ रुपये से अधिक है.

एटीएस को सीएफएस में रखे कंटेनर के बारे में पक्की जानकारी मिली थी, चेकिंग के दौरान एटीएस की टीम को भारी मात्रा में ड्रग्स मिला. कंटेनर का ऑर्डर किसने दिया और किसने भेजा, इसका पता लगाने के लिए एटीएस द्वारा आगे की जांच की जा रही है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gay-prince-of-gujarat-american-partner-marriage/