Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात के तट से पकड़ी गई पाकिस्तानी नाव, 400 करोड़ की हेरोइन के साथ 6 लोग गिरफ्तार

गुजरात के तट से पकड़ी गई पाकिस्तानी नाव, 400 करोड़ की हेरोइन के साथ 6 लोग गिरफ्तार

0
392

गांधीनगर: गुजरात के तट से एक पाकिस्तानी नाव से 400 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की गई है. इंडियन कोस्ट गार्ड और गुजरात ATS ने जिस हेरोइन के जत्था को जब्त किया है उसकी वजन करीब 77 किलो है. नाव से छह पाकिस्तानी नाविकों को भी गिरफ्तार किया गया है.

नाव का नाम अल हुसैनी है और यह एक पाकिस्तानी नाव है. ऑपरेशन को गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते और भारतीय तटरक्षक बल ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया. गुजरात के रक्षा पीआरओ के एक ट्वीट के अनुसार, नाव भारतीय जल सीमा में प्रवेश कर गई थी और जब इसकी जाँच की गई, तो उसमें से ड्रग्स को जब्त किया गया. नशीले पदार्थों की कीमत 400 करोड़ रुपये आंकी गई है.

इस सिलसिले में जानकारी देते हुए गुजरात के डीजीपी आशीष भाटिया ने कहा कि एटीएस और कोस्ट गार्ड ने मिलकर एक बड़ा ऑपरेशन किया है जिसमें 77 किलो हेरोइन ज़ब्त की गई है. पाकिस्तानी बोट अल हुसैनी पर 6 क्रू मेंबर पकड़े गए हैं, ये कराची के रहने वाले हैं. इनके खिलाफ मामला दर्ज़ करके कार्रवाई होगी.

आशीष भाटिया ने गांधीनगर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि इनकी इसे बेचने की कोशिश थी और एटीएस को सूचना मिली कि ये माल गुजरात साइड में किसी को देना चाहते हैं. इस सूचना के आधार पर हमारी टीम ने कोस्ट गार्ड के साथ संपर्क किया और संयुक्त ऑपरेशन में इन लोगों को पकड़ा.

मिल रही जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी नाव और उसके नाविकों को आगे की पूछताछ के लिए कच्छ के जखाऊ बंदरगाह लाया गया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/first-case-registered-in-ahmedabad-omicron/