Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात ATS की 4 जांबाज़ महिला पुलिस अधिकारियों पर बनेगी फिल्म

गुजरात ATS की 4 जांबाज़ महिला पुलिस अधिकारियों पर बनेगी फिल्म

0
525

अहमदाबाद: हिंदी फिल्म उद्योग ने पुलिस को केंद्र में रखकर कई शानदार फिल्में बनाई हैं. हालांकि इनमें से ज्यादातर फिल्मों में केवल पुरुषों को ही प्राथमिकता दी जाती है.

लेकिन गुजरात के लिए गर्व की बात यह सामने आ रही है कि गुजरात एटीएस की 4 बहादुर महिला पुलिस अधिकारियों पर बॉलीवुड में एक फिल्म बनने जा रही है. Gujarat ATS Women Police Movie

जिन लोगों ने अपने जीवन को जोखिम में डालकर कुख्यात गैंगस्टर को गिरफ्तार किया था.

कुख्यात गैंगस्टर को किया था गिरफ्तार

बॉलीवुड फिल्म निर्देशक आशीष आर मोहन गुजरात एटीएस में ड्यूटी करने वाली पुलिस सब इंस्पेक्टर संतोक ओडेदरा, नितमिका गोहिल, अरुणा गमेती और शकुंतला माल पर फिल्म बनाने का फैसला किया है. Gujarat ATS Women Police Movie

इन चारों ने अपनी जिदंगी को जोखिम में डालकर कुख्यात गैंगस्टर को गिरफ्तार किया था. इससे प्रभावित होकर निर्देशक मोहन इस विषय पर फिल्म बनाने का फैसला किया है.

गुजरात ATS की चार महिला अधिकारियों पर बनेगी फिल्म Gujarat ATS Women Police Movie

जब हिमांशु शुक्ला गुजरात एटीएस के डीआईजी थे तब उन्होंने इन चार महिला पुलिस कर्मियों को महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारियाँ सौंपीं थी. Gujarat ATS Women Police Movie

जिसमें इन महिला अधिकारियों ने एक महत्वपूर्ण मिशन के तहत कुख्यात गैंगस्टर जुसब अलारखा को गिरफ्तार किया था.

इस बारे में फिल्म के निर्देशक आशीष मोहन ने कहा कि गुजरात एटीएस की इन बहादुर महिलाओं की प्रेरक कहानी सिल्वर स्क्रिन पर दिखाना गर्व की बात है.

उल्लेखनीय है कि आशीष मोहन इससे पहले खिलाड़ी 786 और गोलमाल रिटर्न जैसी फिल्में दे चुके हैं. Gujarat ATS Women Police Movie

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/parents-sold-the-child-in-modasa-7-thousand/