Gujarat Exclusive > गुजरात > कोरोना का गढ़ बना गुजरात, अहमदाबाद-सूरत देश के टॉप 10 संक्रमित शहरों में शामिल

कोरोना का गढ़ बना गुजरात, अहमदाबाद-सूरत देश के टॉप 10 संक्रमित शहरों में शामिल

0
1983

गुजरात में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. पिछले दो दिन के आंकडों पर नजर डालें तो गुजरात में कोरोना संक्रमण के 769 नये मामले सामने आये है और 54 लोगों की मौत दर्ज की गयी है. इसके साथ ही राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्‍या 13 हजार के करीब पहुंच गयी है और अब तक 773 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि कोरोना का गढ़ बन चुके गुजरात का अहमदाबाद और सूरत का समावेश देश के 10 सबसे संक्रमित शहरों में हो चुका है.

अहमदाबाद 9,449 मामलों के साथ तीसरे और सूरत 1,227 मामलों के साथ 10 वें स्थान पर है. 24,128 पॉजीटिव मामलों के साथ मुंबई इस सूची में सबसे ऊपर है. गुजरात में अब तक कुल 5,488 मरीज ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य सचिव द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, सूरत में मौजूदा वसूली दर 67 फीसदी है, जो राष्ट्रीय औसत से दोगुना है. प्रत्येक शहर में कुल दर्ज मामलों में से स्वस्थ हुए मरीजों का प्रतिशत सूरत में 67 प्रतिशत, वडोदरा में 62.66 प्रतिशत, राजकोट में 67 प्रतिशत और भावनगर में 73.68 प्रतिशत है. इसके अलावा, अहमदाबाद में रिकवरी दर केवल 35.24 प्रतिशत है जबकि गांधीनगर में यह 45.45 प्रतिशत है.

गुजरात में कुल मौतों का आंकड़ा पिछले 24 घंटों में बढ़कर 24 हो गया है और कुल मौत का आंकड़ा 773 तक पहुंच गया है, जिसमें से छह रोगियों की मृत्यु केवल कोरोना संक्रमण के कारण हुई, जबकि 18 मरीजों की मृत्यु आम से गैर-कोरोना तक की गंभीर बीमारी के कारण हुई. अहमदाबाद हमेशा 17 मामलों के साथ मौत के मामलों में सबसे आगे रहा है. गुजरात सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 52 मरीज अभी वेंटिलेटर पर हैं और उनकी हालत गंभीर है. जबकि इलाज के दौर से गुजर रहे अन्य 6,597 मरीजों की हालत फिलहाल स्थिर है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-in-gujarat-increases-havoc-50-deaths-recorded-only-in-ahmedabad-civil-hospital/