Gujarat Exclusive > गुजरात > राज्यसभा चुनाव से पहले गुजरात बीजेपी ने अपनाया नया पैंतरा, क्रॉस वोटिंग का बढ़ा खतरा

राज्यसभा चुनाव से पहले गुजरात बीजेपी ने अपनाया नया पैंतरा, क्रॉस वोटिंग का बढ़ा खतरा

0
1064

कांग्रेस शासित मध्य प्रदेश में राज्यसभा चुनाव से पहले जारी सियासी उथल-पुथल के बीच गुजरात में भी पार्टी नेतृत्व पर संकट के बादल मंडराने लगा हैं. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी जहां दावा कर रहे हैं कि गुजरात में कांग्रेस की अंदरुनी लड़ाई चरम पर है, नेता नेतृत्व परिवर्तन की मांग कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ऐसे बयान को बेबुनिया बताते हुए इसे रुपाणी की हतासा करार दिया. लेकिन अंदरखाने दोनों पार्टियां राज्यसभा चुनाव की तैयारियों में लग गई हैं. लेकिन इस बार बीजेपी कांग्रेस को नुकशान पहुंचाने के लिए नया दांव अपनाया है.

राज्यसभा की 4 सीटों के लिए 26 मार्च को गुजरात में भी वोट डाले जाएंगे. ऐसे में गुजरात की दोनों मुख्य पार्टियां उम्मीदवरों को नाम पर मुहर लगाने के लिए मेराथान मीटींग कर रहे हैं. इतना ही नहीं मीटींग के साथ ही साथ रणनीति भी बनाई जा रही है कि कैसे इस चुनाव में कामयाबी हासिल की जा सके.

गुजरात में राज्यसभा की चार सीटों में से बीजेपी अपने तीन उम्मीदवार खड़े कर सकती है. वहीं, गुजरात विधानसभा की बात की जाए तो गुजरात में बीजेपी के पास 103 विधायक हैं, जबकि एनसीपी से एक और बीटीपी से 2 कुल मिलाकर 106 विधायक बीजेपी के पास हैं. वहीं, कांग्रेस के पास 73 विधायकों के अलावा एक निदर्लीय उम्मीदवार जिग्नेश मेवानी हैं.

गुजरात में राज्यसभा की एक सीट जीतने के लिए दोनों ही पार्टी को 38 वोट चाहिए. कांग्रेस के पास दो सीट जीतने के लिए 76 वोट चाहिए, लेकिन कांग्रेस के पास 74 वोट है, ऐसे में कांग्रेस को राज्यसभा की एक सीट से हाथ धोना पड़ सकता है. ऐसे में माना जा रहा है कि बीजेपी की रणनीति इस बार विधायकों को तोड़ना नहीं, बल्की कांग्रेस के विधायकों से क्रॉस वोट करवाना या फिर वोट को रद्द करवाना है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/on-the-resignation-of-jyotiraditya-scindia-rahul-gandhi-said-my-doors-were-always-open-for-him/