गांधीनगर: गुजरात की दो खाली राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव 1 मार्च को आयोजित किया जाएगा. Gujarat BJP announces Rajya Sabha candidate
कांग्रेस नेता अहमद पटेल और भाजपा नेता अभय भारद्वाज की मौत के बाद यह दोनों सीटें खाली हो गई थी. भाजपा ने राज्यसभा के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.
भाजपा ने राज्यसभा के लिए दिनेशभाई जेमलभाई प्रजापति और रामभाई मोकरिया को मैदान में उतारा है. Gujarat BJP announces Rajya Sabha candidate
रामभाई मोकरिया राज्यसभा उम्मीदवार
पोरबंदर को रामभाई मोकरिया को उम्मीदवार बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि “हम लोगों के विकास के लिए काम करेंगे और पार्टी नेताओं के मार्गदर्शन में आगे बढ़ेंगे,”
एक-एक सीट कांग्रेस और भाजपा के खाते में जाने की उम्मीद Gujarat BJP announces Rajya Sabha candidate
एक मार्च को होने वाले राज्यसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस दोनों को एक-एक सीट मिलने की संभावना जताई जा रही है. Gujarat BJP announces Rajya Sabha candidate
गौरतलब है कि 2019 में 2 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने दोनों सीटों पर अलग-अलग चुनाव कराया था. जिसकी वजह से दोनों सीटें भाजपा के खाते में चली गई थी.
लोकसभा चुनाव में कामयाबी हासिल करने के बाद अमित शाह और स्मृति ईरानी ने इस्तीफा दे दिया था जिसकी वजह से दोनों सीटें खाली हो गई थी.
गौरतलब है कि अहमद पटेल की 25 नवंबर को और 1 दिसंबर को अभय भारद्वाज की मृत्यु की वजह से राज्यसभा की दोनों सीटें खाली हो गई थी.
अहमद पटेल के निधन से खाली हुई सीट का कार्यकाल 18 अगस्त, 2023 को और अभय भारद्वाज की मृत्यु से खाली हुई सीट का 21 जुलाई, 2026 तक कार्यकाल था.
सदस्यता फार्म भरने की अंतिम तिथि 18 फरवरी Gujarat BJP announces Rajya Sabha candidate
सदस्यता पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि – 22 फरवरी
1 मार्च – सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा मतदान
1 मार्च – शाम 5 बजे के बाद मतगणना होगी
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/surat-election-boycott-poster/