Gujarat Exclusive > गुजरात > जूनागढ़ में BJP को लगा बड़ा झटका, पूर्व महासचिव नितिन फणदू ने दिया इस्तीफा

जूनागढ़ में BJP को लगा बड़ा झटका, पूर्व महासचिव नितिन फणदू ने दिया इस्तीफा

0
613

जूनागढ़: स्थानीय निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद राजनीतिक पार्टियां जीत का दावा कर चुनावी सरगर्मियों में जुट गई हैं. Gujarat BJP big shock

इस बीच तमाम पार्टियों में दल-बदल की सियासत भी तेज हो गई है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि भाजपा को जूनागढ़ में बड़ा झटका लगा है.

पार्टी के पूर्व मंत्री नितिन फणदू ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है. अब उनका कांग्रेस ज्वाइन करने की अटकलें तेज हो गई है.

भाजपा के दिग्गज नेता ने दिया इस्तीफा

गुजरात कांग्रेस के नेता एक के बाद एक पार्टी का साथ छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं. बीते कुछ दिनों से कांग्रेस अपने नेताओं द्वारा पार्टी छोड़कर चले जाने की समस्या से जूझ रही है.

लेकिन अब कांग्रेस के अलावा भाजपा को भी चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है. Gujarat BJP big shock

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जूनागढ़ के पूर्व भाजपा महासचिव नितिन फणदू ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल को अपना इस्तीफा सौंप दिया.

जिसमें उन्होंने भाजपा की नीतियों के प्रति कड़ी नाराजगी व्यक्त की है.

पार्टी नीतियों के खिलाफ कड़ी नाराजगी

नितिन फणदू ने सीआर पाटिल को लिखे पत्र में उल्लेख किया कि पार्टी ने जवाहर चावड़ा को कांग्रेस से भाजपा में लाकर घोर पाप किया है.

नितिन फाणदू ने चावड़ा पर हमला बोलते हुए कहा कि ऐसे नेताओं को अन्य पार्टी से लाकर चुनाव जीतवाया जाता है और मंत्री बना दिया जाता है. Gujarat BJP big shock

उनके पत्र में यह तो उल्लेखन नहीं किया लेकिन सवाल उठने लगा है कि भाजपा अपने नेताओं को जगह नहीं देती बल्कि जो नेता अन्य पार्टी से आते हैं उनको बड़ा पद दे दिया जाता है.

उल्लेखनीय है कि नितिन फणदू सौराष्ट्र के कड़वा पाटीदार के दिग्गज नेता माने जाते हैं. उमिया धाम गठिला के अध्यक्ष वालजीभाई फणदू के पुत्र हैं.

वह 2017 में माणावदर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार जवाहर चावड़ा के खिलाफ चुनाव भी लड़ा था. Gujarat BJP big shock

जवाहर चावड़ा अब भाजपा में शामिल हो गए हैं इनाम के तौर पर रूपाणी सरकार ने उनको मंत्रीमंडल में शामिल किया है.

लेकिन नितिन फणदू के इस्तीफे के बाद जूनागढ़ में भाजपा को बड़े नुकसान की संभावना जताई जा रही है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-aimim-muslim-ulema/