Gujarat Exclusive > गुजरात > अयोध्या सुनवाई को लेकर,गुजरात बीजेपी ने रद्द किया प्रोग्राम

अयोध्या सुनवाई को लेकर,गुजरात बीजेपी ने रद्द किया प्रोग्राम

0
481

राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट में फैसला सुनाया जा रहा है उम्मीद जताई जा रही है कि 11 बजे के बाद फैसला आ सकता है. लेकिन ऐसे संवेदनशील मामले पर आज फैसला आने वाला है जिसकी वजह से गुजरात बीजेपी ने दिवाली मिलन और संगठन की रचना को लेकर होने वाले तमाम प्रोग्राम को रद्द कर दिया गया है.

इस सिलसिले में गुजरात बीजेपी संगठन महामंत्री भीखुभाई दलसानिया ने सोशल मीडिया पर एक मैसेज वाइरल कर इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि गुजरात में जिला और तहसील स्तर पर कई प्रोग्राम रखे गए थे लेकिन अयोध्या मामले को लेकर आने वाले फैसले को मद्देनजर रखते हुए अभी फिलहाल दिवाली और संगठन रचना के प्रोग्राम को रद्द कर दिया गया है.

गौरतलब हो कि आज सुप्रिम कोर्ट देश के सबसे बड़े और संवेदनशील मामले की सुनवाई पांच जजों की बेंच कर रही है.