Gujarat Exclusive > गुजरात > स्टैच्यू ऑफ यूनिटी टेंट सिटी-2 में गुजरात भाजपा की कार्यकारिणी बैठक की शुरुआत

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी टेंट सिटी-2 में गुजरात भाजपा की कार्यकारिणी बैठक की शुरुआत

0
1079

विशाल मिस्त्री राजपिपणा: स्टैच्यू ऑफ यूनिटी टेंट सिटी-2 में गुजरात प्रदेश बीजेपी की कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो गई है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल, गुजरात बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव समेत नेताओं ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यकारिणी बैठक का आगाज किया. इस बैठक में भाजपा ने तमाम जिला अध्यक्ष, महामंत्री और विविध मोर्चा के नेता शामिल हैं.

आज से शुरू होने वाली कार्यकारिणी बैठक में भाग लेने के लिए 1 सितंबर को गुजरात के नेता ट्रेन केवड़िया पहुंचे थे. कार्यकारिणी बैठक के एक दिन पहले कॉन्फ्रेंस हॉल में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजिन किया गया था. कार्यकारी बैठक की तैयारियों को लेकर नर्मदा जिला के भाजपा नेता पिछले 5 दिनों से टेंट सिटी-2 में डेरा डाल रखा था.

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी टेंट सिटी-2 में 2 सितंबर को कार्यकारिणी बैठक शुरू होने से पहले देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल और अन्य नेताओं ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटि पर पहुंचकर सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि दी. इतना ही नहीं केवड़िया में होने वाली भाजपा कार्यकारिणी की बैठक को लेकर पुलिस के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं.

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी टेंट सिटी में होने वाली बैठक अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव का खाका तैयार किया जाएगा. गुजरात भाजपा अध्‍यक्ष की कमान सीआर पाटिल के हाथ में आने के बाद प्रदेश भाजपा की यह दूसरी कार्यकारिणी बैठक है. अगले साल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव का एजेंडा इसी बैठक में तय होने वाला है. बैठक में राज्य में किए गए विकास कार्यों पर भी चर्चा होगी, आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए किन उम्मीदवारों का चयन करना है, और चुनावी घोषणा पत्र में कौन से मुद्दे शामिल होंगे इन सभी अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/mehsana-female-constable-suspended/