Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात BJP नेता अल्पेश ठाकोर ने 3 बड़े भू-माफियाओं के नाम का किया ऐलान

गुजरात BJP नेता अल्पेश ठाकोर ने 3 बड़े भू-माफियाओं के नाम का किया ऐलान

0
1208

अहमदाबाद: भाजपा नेता अल्पेश ठाकोर ने गुजरात के भू-माफिया के नामों का ऐलान कर नया सियासी हंगामा खड़ा कर दिया है. अल्पेश ठाकोर ने 3 बड़े भू-माफियाओं के नाम की घोषणा की है.

गणेश मेरिडियन के कल्पेश पटेल, गैलेक्सी समूह के उदय भट्ट और भाविक देसाई के खिलाफ ठाकोर ने गंभीर आरोप लगाया है. Gujarat BJP leader Alpesh Thakor

अल्पेश ठाकोर ने बिल्डरों पर किसानों की जमीन हड़पने का लगाया आरोप  Gujarat BJP leader Alpesh Thakor

गणेश मेरिडियन के कल्पेश पटेल पर अहमदाबाद के मुठिया हंसपुरा के किसान की 250 करोड़ रुपये की जमीन का गबन करने का आरोप लगाया है.

गैलेक्सी समूह के उदय भट्ट पर भी मुठिया हंसपुरा के किसानों की 400 करोड़ रुपये की जमीन का गबन करने का आरोप लगाया है.

जबकि भाविक देसाई और उसके साथियों पर अहमदाबाद के वस्त्राल इलाके में मौजूद किसानों की 150 करोड़ रुपये की जमीन का गबन करने का आरोप भाजपा नेता कल्पेश ठाकोर ने लगाया है.

ठाकोर ने दी चुनौती मुझे भू-माफिया सबित करें चला जाऊंगा जेला

इस सिलसिले में जानकारी देते हुए अल्पेश ठाकोर ने कहा कि हमे दबाने की कोशिश की जा रही है. किसानों का भोलापन और अशिक्षा का फायदा उठाकर उनकी ज़मीनों पर अवैध कब्जा किया गया है.

इतना ही नहीं सरकारी मुआवजा भी भू-माफिया ने ही हजम कर लिया गया है. Gujarat BJP leader Alpesh Thakor

इस मौके पर अल्पेश ठाकोर ने चुनौती देते हुए कहा कि मुझे भू माफिया साबित करो मैं अपने आप जेल चला जाऊंगा.

इससे पहले भाजपा नेता अल्पेश ठाकोर ने राज्य सरकार के भूमि हथियाने वाले निषेध अधिनियम का स्वागत किया था.

अल्पेश ठाकोर ने कहा था कि अहमदाबाद-गांधीनगर में गरीब लोगों की भूमि पर अवैध कब्जा किया जाता था. Gujarat BJP leader Alpesh Thakor

फर्जी दस्तावेज बनाकर किसानों की जमीन को बड़े बिल्डर, राजनीतिक नेता अधिकारियों के साथ मिलकर इस काम को अंजाम दे रहे हैं.

इतना ही नहीं अल्पेश ने कई बिल्डरों पर हमला बोलते हुए कहा था कि वह अपने आपको परोपकारी मानते हैं लेकिन उन्होंने गरीब किसानों को सिर्फ लूटने का काम किया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-farmer-suicide/