Gujarat Exclusive > गुजरात > कोरोना संक्रमित गुजरात BJP नेता दत्ताजी चिरंदास का निधन, PM-CM ने व्यक्त किया शोक

कोरोना संक्रमित गुजरात BJP नेता दत्ताजी चिरंदास का निधन, PM-CM ने व्यक्त किया शोक

0
1093

अहमदाबाद: गुजरात प्रदेश भाजपा के आमंत्रित कार्यकारिणी सदस्य और प्रदेश भाजपा के दिग्गज नेता दत्ताजी चिरंदास का निधन कोरोना के कारण हो गया.

दत्ताजी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने शोक व्यक्त किया. Gujarat BJP leader Dattaji Chirandas dies

कोरोना संक्रमित दत्ताजी के निधन की जानकारी सामने आने पर भाजपा कार्यकर्ता और उनके चाहने वालों में गम का माहौल पैदा हो गया है.

कोरोना संक्रमित दत्ताजी चिरंदास का निधन Gujarat BJP leader Dattaji Chirandas dies

वयोवृद्ध 80 वर्षीय दत्ताजी भाजपा के जमीनी कार्यकर्ता और संगठन को लेकर काफी काम किया था. कोरोना की चपेट में आने के बाद उनको उपचार के लिए एसवीपी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. कोरोना के चपेट में आने के दो दिन बाद ही उनकी मृत्यु हो गई.

दत्ताजी चिरंदास भाजपा के वरिष्ठ नेता और जीआईडीसी के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं. अपने बुढ़ापे में दत्ताजी ने कुछ साल पहले ही उच्च स्नातक की परीक्षा पास की थी.

दत्ताजी के निधन से नेताओं और कार्यकर्ताओं में शोक व्यक्त किया जा रहा है. Gujarat BJP leader Dattaji Chirandas dies

पीएम-सीएम ने जताया दुख Gujarat BJP leader Dattaji Chirandas dies

गुजरात भाजपा के दिग्गज नेता दत्ताजी चिरंदास के निधन की जानकारी सामने आने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया.

गुजरात भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री दत्ताजी की मृत्यु की खबर बहुत चौंकाने वाली है. गुजरात में भारतीय जनता पार्टी के विकास में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा.

परमात्मा से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शाश्वत शांति प्रदान करे. Gujarat BJP leader Dattaji Chirandas dies

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rajkot-mayor-corona-infected/