Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात भाजपा MLA का विवादित बयान, जो मेहनत करता है उसे कोरोना नहीं होता

गुजरात भाजपा MLA का विवादित बयान, जो मेहनत करता है उसे कोरोना नहीं होता

0
998

राजकोट: देश में कोरोना एक बार फिर से अपना कहर बरपा कर रहा है. पीएम मोदी अपने भाषणों में जानलेवा वायरस के बारे में लगातार जागरूकता बढ़ा रहे हैं.

लेकिन उनके ही पार्टी के नेता कोरोना महामारी को लेकर विवादित बयान देकर हास्यास्पद तर्क दे रहे हैं. Gujarat BJP leader disputed statement

गुजरात में बढ़ते कोरोना कहर के बीच राजकोट के विधायक गोविंद पटेल का गैरजिम्मेदाराना बयान सामने आया है. Gujarat BJP leader disputed statement

कोरोना को लेकर भाजपा नेता का विवादित बयान

राजकोट 70 सीट से बीजेपी विधायक गोविंद पटेल का कहना है कि जो लोग मेहनत करते हैं उसे कोरोना नहीं होता. भाजपा कार्यकर्ता लगातार कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

इसलिए पार्टी के कार्यकर्ता कोरोना से संक्रमित नहीं हो रहे हैं. Gujarat BJP leader disputed statement

भाजपा के कई नेता हो चुके हैं कोरोना संक्रमित Gujarat BJP leader disputed statement

गौरतलब है कि पिछले साल 21 और 22 अगस्त को भाजपा के नव नियुक्त पार्टी अध्यक्ष सीआर पाटिल ने राजकोट में रैली का आयोजन किया था.

इस रैली में के बाद भाजपा के कई नेता कोरोना की चपेट में आ गए थे. उसी दौरान पूर्व राज्यसभा सांसद अभय भारद्वाज और उनके बेटे अंश भारद्वाज की कोरोना की रिपोर्ट सकारात्मक आई थी.

अभय भारद्वाज सीआर पाटिल द्वारा राजकोट में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में साथ मौजूद थे. Gujarat BJP leader disputed statement

कोरोना की चपेट में आने के बाद अभय भारद्वाज की मौत हो गई है.

गुजरात में कोरोना की स्थिति Gujarat BJP leader disputed statement

गुजरात में हर रोज कोरोना के नए मामलों में उछाल देखने को मिल रही है. आलम ये है कि शनिवार को राज्य में 1500 से ज्यादा नए मामले सामने आए. Gujarat BJP leader disputed statement

राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1565 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना के कारण 6 लोगों की मौत हो गई. 4443 रोगियों की अब तक इस महामारी के कारण मृत्यु हो गई है.

पिछले 24 घंटों में गुजरात में 969 मरीजों ने कोरोना पर विजय प्राप्त की है. राज्य में अब तक 2 लाख 74 हजार 249 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. Gujarat BJP leader disputed statement

राज्य में रिकवरी रेट 96.08 प्रतिशत तक पहुंच गई है. वर्तमान में राज्य में 6737 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 69 रोगी वेंटिलेटर पर हैं जबकि 6668 मरीजों की हालत स्थिर स्थिति में है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-and-surat-congress-president-resigns/