- बाइक सवार तीन हमलावरों ने किया 3 राउंड फायरिंग
- किसानों को मुआवजा दिलवाने की मांग को लेकर आए थे गांधीनगर
- चुडा के पास मोरवाड रोड पर बुधवार देर रात की घटना
सुरेंद्रनगर: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जिणाभाई डेडवरिया पर सुरेंद्रनगर जिले में तीन राउंड की गोलीबारी की घटना के बाद राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बन गया है.
फायरिंग की इस घटना में उन्हे किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचा है. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है.
गांधीनगर से वापसी के दौरान कार पर हुई फायरिंग
बुधवार देर रात गांधीनगर से वह अपने गृहनगर चोटिला लौट रहे थे इसी दौरान चुडा के पास न्यू मोरवाड रोड पर उनकी कार पर तीन राउंड गोलियां चलाई गईं.
एक्टिवा पर आने वाले तीन अजनबियों ने कार पर तीन राउंड गोलीबारी कर मौके से फरार हो गए.
जिणाभाई डेडवारिया की गिनती जिला भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में होता है. वह 2017 के विधानसभा चुनाव चोटिला के विधायक कांग्रेसी विधायक रुतविक मकवाना के खिलाफ चुनावी मौदान में उतरे थे, लेकिन उनको कामयाबी हासिल नहीं हुई थी.
यह भी पढ़ें: कोरोना का नया हॉटस्पॉट बना ग्रामीण अहमदाबाद का ढोणका और साणंद
ओवरटेक करने के बाद की गई फायरिंग
मिल रही जानकारी के अनुसार, चुडा तहसील के मोरवाड रोड से आ रहे थे. इसी दौरान जिणाभाई की गाड़ी का बाइक सवारों ने पीछा किया. बाइक पर बैठे एक अज्ञात ने उनकी कार पर फायरिंग करना शुरू कर दिया.
इस फायरिंग में कार के भीतर बैठे जिणाभाई को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. लेकिन अचानक होने वाली फायरिंग के बाद गाड़ी का कांच टूट गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
किसानों को मुआवजा दिलवाने की मांग को लेकर आए थे गांधीनगर
गुजरात में बीते कुछ दिनों से होने वाली लगातार बारिश के बाद चोटिला के किसानों को भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा था.
इसलिए जिणाभाई गांधीनगर आकर सरकार से इन किसानों को मुआवजा देने की मांग को लेकर आए थे.
अलग-अलग नेताओं और अधिकारियों से मुलाकात के बाद वह गांधीनगर से अपने घर जाने के लिए रवाना हुए थे.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-high-court-corona-news/