Gujarat Exclusive > गुजरात > भरूच: BJP शहर युवा मोर्चा का मंत्री दोस्त की पत्नी को लेकर हो गया फरार

भरूच: BJP शहर युवा मोर्चा का मंत्री दोस्त की पत्नी को लेकर हो गया फरार

0
857

भरूच: भरूच भाजपा शहर युवा मोर्चा का मंत्री अपने ही दोस्त की पत्नी को प्यार के जाल में फंसाकर फरार हो गया. मामला सामने आने के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है.

जिसके बाद पार्टी ने युवा मोर्चा मंत्री को 6 साल के लिए निलंबित कर दिया है. Gujarat BJP leader love with friend wife

दोस्त की पत्नी को लेकर फरार हुआ भाजपा नेता  Gujarat BJP leader love with friend wife

मिल रही जानकारी के अनुसार, भरुच शहर के सोनेरी महल इलाके में रहने वाला हिमांशु वैद भाजपा शहर युवा मोर्चा का मंत्री है. Gujarat BJP leader love with friend wife

हितेश नाम का एक व्यक्ति अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ हिमांशु के घर के पास रहता था. भाजपा युवा मोर्चा का मंत्री के हितेश की अच्छी दोस्ती थी जिसकी वजह से वह उसके घर अक्सर आता था.

इसी दौरान हितेश की पत्नी से मुलाकात हुई और दोनों में प्यार हो गया.

पार्टी ने 6 साल के लिए किया सस्पेंड

दोनों के बीच होने वाला प्यार धीरे-धीरे परवाना चढ़ने लगा. इसी बीच हितेश की पत्नी अचानक अपने घर पर लापता हो गई. Gujarat BJP leader love with friend wife

जिसके बाद लापता पत्नी की तलाश में हितेश युवा मोर्चे के मंत्री के घर पहुंचा जहां वह भी मौजूद नहीं थी. इतना ही नहीं भागने से पहले दोनों ने अपने मोबाइल फोन घर पर ही छोड़ दिए थे.

हितेश अपने विश्वासघाती दोस्त और बेवफा पत्नी के धोखे से तबाह और बर्बाद हो गया. जिसके बाद उसने हिमांशु वैद के खिलाफ ए-डिवीजन पुलिस स्टेशन में याचिका दायर की है.

मामला सामने आने के बाद भरुच जिला भाजपा अध्यक्ष ने पार्टी की छवि को धूमिल करने की वजह से हिमांशु को 6 साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया है. Gujarat BJP leader love with friend wife

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-assembly-virus-free/