Gujarat Exclusive > गुजरात > सौराष्ट्र की जनता को संकट में अकेला छोड़ मंत्री पद संभालने गांधीनगर पहुंचे BJP नेता

सौराष्ट्र की जनता को संकट में अकेला छोड़ मंत्री पद संभालने गांधीनगर पहुंचे BJP नेता

0
1168

गांधीनगर: सौराष्ट्र में बाढ़ की स्थिति के बीच फंसे लोगों को छोड़कर मंत्री पद की लालच में गांधीनगर पहुंचने वाले भाजपा नेताओं को सोशल मीडिया पर फटकार लगाई जा रही है. जनता की सेवा करने का झूठा दावा करने वाले बीजेपी नेताओं की इस हरकत से उनके दावे की पोल खुल गई है. क्योंकि भारी बारिश से सौराष्ट्र के लोगों को काफी परेशानी हो रही है. बाढ़ की स्थिति से घर जलमग्न हो गए हैं, पीड़ितों की स्थिति को जाने के लिए कोई उनके पास नहीं है.

भारी बारिश की वजह से बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. जिसकी वजह से हजारों मवेशियों की मौत हो चुकी है. ऐसे में विधानसभा क्षेत्र की जनता को भगवान के भरोसे छोड़कर भाजपा विधायक राजधानी गांधीनगर में मंत्री पद पाने के लिए रस्साकशी में लगे हुए हैं. इसी वजह से लोग चुने हुए प्रतिनिधियों को फटकार लगा रहे हैं.

सौराष्ट्र में पिछले एक हफ्ते से भारी बारिश हो रही है. भारी बारिश से जामनगर, सोमनाथ, पोरबंदर, राजकोट, देवभूमि द्वारका समेत कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. 40 हजार हेक्टेयर जमीन पर लगाई गई किसानों की फसल बिल्कुल बर्बाद हो चुकी है. जिसकी वजह से किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. हजारों मवेशी अब भी बारिश के पानी में फंसे हुए हैं, भारी बारिश की वजह से बड़ी संख्या में लोग बेघर हो चुके हैं.

बिजली गायब होने की वजह से 80 से अधिक गांवों में अंधेरा छा गया है. बिना बिजली के लोग अंधेरे में रात गुजार रहे हैं. बारिश के पानी से कई जगहों पर सड़कें टूट चुकी है जिसकी वजह से वाहनों का आवागमन बाधित हो गया है. यहां तक ​​कि जीवन की जरूरत का सामान भी लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा है. प्रभावित लोग खाने के पैकेट खाकर दिन गुजार रहे हैं. जब ऐसी दुखद स्थिति पैदा हो गई है तो लोगों में चर्चा है कि दुख की घड़ी में चुने हुए प्रतिनिधि जनता के बीच जाएं. उनके साथ रहकर समस्या का समाधान करना चाहिए. लेकिन इसके बजाय विधायक मंत्री बनने के लालच में गांधीनगर भाग गए हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pradeep-singh-cabinet-bjp-trouble/