Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात बीजेपी नेता की हत्या के साजिश का पर्दाफाश, शार्पशूटर गिरफ्तार

गुजरात बीजेपी नेता की हत्या के साजिश का पर्दाफाश, शार्पशूटर गिरफ्तार

0
1474

अहमदाबाद: मुंबई के एक शार्पशूटर को शहर के रिलीफ रोड इलाके में मौजूद एक होटल से गिरफ्तार किया गया है.

होटल में रुके शार्पशूटर को गिरफ्तार करने गई एटीएस और क्राइम ब्रांच की टीम पर फायरिंग की गई.

इस घटना में पकड़े गए शार्पशूटरों के बारे में चर्चा चल रही है कि वह गुजरात के किसी वरिष्ठ भाजपा नेता की हत्या करने आया था. एटीएस की टीम ने एक शार्पशूटर को गिरफ्तार कर लिया है.

जबकि उसका साथी फरार होने में कामयाब हो गया. पुलिस फरार शार्पशूटर की तलाश करने के लिए जांच शुरू कर दी है.

गुजरात एटीएस के हाथों लगी थी गुप्त जानकारी

मिल रही जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद के रिलीफ रोड पर कल रात गोलीबारी हुई थी.

गुजरात एटीएस की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि अहमदाबाद के रिलीफ रोड पर स्थित वीनस होटल के कमरा नंबर 105 में मुंबई के दो शार्पशूटर ठहरे है.

गुप्त सूचना के आधार पर एटीएस और अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम इन दिनों को गिरफ्तार करने गई थी.

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद अनलॉक :अगले हफ्ते से शुरू होंगे क्लब, लेकिन इन नियमों का करना होगा पालन

शार्पशूटर डॉन छोटा शकील के गिरोह के लिए करता है काम

हालांकि इस बीच, शार्पशूटर ने एटीएस और क्राइम ब्रांच की टीम पर फायरिंग कर दिया. एटीएस की टीम को एक शार्पशूटर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली.

जबकि एक अन्य शार्पशूटर घटनास्थल से फरार होने में कामयाब हो गया.

पकड़े गए शार्पशूटर से पूछताछ में पता चला कि वह मुंबई के डॉन छोटा शकील के गिरोह के लिए काम करता है और वह कल सुबह 10.10 बजे होटल वीनस में आय़ा था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शार्पशूटर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष गोरधन झडफिया की हत्या करने की प्लान बना रहे थे. गोरधन झडफिया ने मीडिया को बताया कि उन्हें राज्य के गृह मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा का फोन आया था.

प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर टीम करेगी खुलासा 

हालांकि इस पूरे मामले को लेकर जल्द ही गुजरात एटीएस और क्राइम ब्रांच की टीम प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर खुलासा करेगी.

एटीएस प्रमुख हिमांशु शुक्ला के नेतृत्व में टीम ने भाजपा नेता की हत्या की साजिश का पर्दाफाश कर दिया है. पकड़े गए शार्पशूटर के पास से पुलिस ने 2 पिस्टल बरामद किया है.

शार्पशूटर को गिरफ्तार करने के बाद एटीएस और क्राइम ब्रांच की टीम पूछताछ कर रही है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bhatia-brothers-ias-elder-brother-retires-ips-younger-brother-becomes-dgp/