Gujarat Exclusive > गुजरात > उपचुनाव से पहले गुजरात बीजेपी ने बनाया मास्टर प्लान, 8 मंत्रियों को सौंपी गई अहम जिम्मेदारी

उपचुनाव से पहले गुजरात बीजेपी ने बनाया मास्टर प्लान, 8 मंत्रियों को सौंपी गई अहम जिम्मेदारी

0
557

गांधीनगर: गुजरात में होने वाले विधानसभा उपचुनाव से पहले आज प्रदेश कार्यालय कमलम में भाजपा की कोर कमीटी की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष जीतू वाघाणी ने की जिसमें राष्ट्रीय संगठन महासचिव वी सतीश, मुख्यमंत्री विजय रूपानी, उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल और केंद्रीय मंत्री परसोत्तम रूपाला भी उपस्थित रहे. बैठक में आठ विधानसभा उपचुनावों के साथ-साथ आने वाले दिनों में स्थानीय निकाय चुनावों पर चर्चा की गई. बैठक के बाद राज्य सरकार के 8 मंत्रियों को विभिन्न जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई.

राज्यसभा चुनाव से बिल्कुल पहले कांग्रेस से बगावत करने वाले 8 विधायकों में से 5 भाजपा का दामन थाम चुके है. इनका भाजपा के साथ जुड़ने के बाद से ही उपचुनाव की अटकले तेज हो गई. आने वाले दिनों में स्थानीय निकाय चुनाव और विधानसभा उपचुनावों को लेकर होने वाली इस बैठक में भाजपा ने रणनीति पर काम करते हुए अलग-अलग 8 सीटों पर पार्टी को कामयाबी दिलाने के लिए राज्य सरकार के 8 मंत्रियों को अहम जिम्मेदारी दी है.

इस बैठक में सौंपी गई जिम्मेदारियों में भूपेंद्र सिंह चुडासमा और के. सी पटेल को अबडासा की जिम्मेदारी दी गई है. आरसी फाणदू और नितिन भारद्वाज को लिंबडी की जिम्मेदारी दी गई है. डांग सीट के लिए गणपत वसावा और पूर्णेश मोदी को नियुक्त किया गया है. ईश्वरसिंह पटेल और भरतसिंह परमार को कपराडा सीट के लिए नियुक्त किया गया है.

मोरबी सीट के लिए सौरभ पटेल और आई. के जडेजा को नियुक्त किया गया है. कुंवरजी बावलिया और गोरधन झडफिया को गढडा की जिम्मेदारी दी गई है. धमेंद्रसिंह जाडेजा को और धनसुख भंडारी को सौराष्ट्र में धारी के लिए नियुक्त किया गया है. प्रदीपसिंह जाडेजा और शब्दशरण ब्रह्मभट्ट को करजण सीट के लिए नियुक्त किया गया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/strike-in-jamalpur-vegetable-market-prices-of-vegetables-will-be-affected/