Gujarat Exclusive > गुजरात > मतदाताओं के सवाल सुन भड़के गुजरात BJP विधायक, भरी सभा में लगाई फटकार

मतदाताओं के सवाल सुन भड़के गुजरात BJP विधायक, भरी सभा में लगाई फटकार

0
809

वडोदरा: गुजरात में नगर निगम चुनाव के बाद 28 फरवरी को नगरपालिका-जिला और तालुका पंचायत चुनाव के लिए मतदान होना है. Gujarat BJP MLA voter reprimand

6 नगर निगमों को जीतने के बाद, बीजेपी अब नगरपालिका-जिला और तालुका पंचायतों को जीतने के लिए तुफानी प्रचार शुरू कर दिया है. इस बीच बीजेपी विधायक जीत के बाद ऐसे मदहोश हैं कि चुनाव को जितवाने वाले वोटरों को धमकी देने से भी नहीं चूक रहे. Gujarat BJP MLA voter reprimand

नसवाडी तालुका के हरिपुरा गांव में सांखेड़ा के विधायक अभय सिंह तडवी लोगों के सवाल पर गुस्सा हो गए और प्रश्न पूछने वाले को ही भरी सभा में फटकार लगा दी.

सभी समस्या का हल आ गया है अब कर्ज चुकाने की तुम्हारी बारी Gujarat BJP MLA voter reprimand

संखेडा के विधायक अभय सिंह तडवी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बीजेपी विधायक कह रहे हैं,

“भाई तुम्हारे रहने के लिए घर की समस्या हल हो गया है. जो भी सवाल थे उसका निपटारा हो गया है. मुझे इस गांव से वोट मिलेगा तो मैं फिर आऊंगा. Gujarat BJP MLA voter reprimand

अनाज मिला है, आपने खाया है, यह कर्ज चुकाने का मामला है. आप वही करें जो आपको सही लगे, मुझे कोई फ़र्क नहीं पड़ता अगर मुझे वोट नहीं मिलता है, समझिए…, मैं सच कह रहा हूँ.

हम काम करके बैठे है. उसके बाद विधायक सरपंच की ओर देखकर कहते हैं. सरपंच सरकार कितना पैसा देती है, MLA ने कितना लोन दिया है. ”

सवाल पूछने वाले को फटकार लगाकर बाहर निकाला Gujarat BJP MLA voter reprimand

भाजपा विधायक खुलेआम लोगों को धमका रहे हैं और भोले-भाले आदिवासी लोग विधायक को चुपचाप सुन रहे हैं. Gujarat BJP MLA voter reprimand

जब लोगों में से एक ने विधायक को जवाब दिया, तो विधायक नाराज हो गए और भरी सभा के बीच में ही उसे उठाकर धमकी दिया और सभा से बाहर निकाल दिया.

यह कितना उचित है कि विधायक जिनका वोट हासिल कर विधानसभा में पहुंच रहे हैं वह अपने काम की जानकारी देने के बजाय लोगों को धमका रहे है?

मीडियाकर्मियों के सवाल से भड़के भाजपा विधायक

गौरतलब है कि इससे पहले वडोदरा से भाजपा विधायक मधु श्रीवास्तव से मीडियाकर्मियों ने सवाल किया कि उनके बेटे के 3 बच्चे हैं. Gujarat BJP MLA voter reprimand

चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार, यदि किसी उम्मीदवार के दो से अधिक बच्चे हैं, तो उसका फॉर्म रद्द कर दिया जाएगा.

मधु श्रीवास्तव के बेटे दीपक को तीन बच्चे हैं इस सावल के आते ही मधु श्रीवास्तव भड़क गए और कहा, “कठिन सवाल मत पूछो, मैं किसी को बोलकर ठुकवा दूंगा.”

उसके बाद श्रीवास्तव ने जोर देते हुए कहा, “मेरे बेटे के केवल दो बच्चे हैं.” Gujarat BJP MLA voter reprimand

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/congress-seized-178-candidate-deposits/