सुरेंद्रनगर: गुजरात में ग्राम पंचायत चुनाव का सबसे चौंकाने वाला और विवादास्पद परिणाम मोरबी के त्राजपर गांव से सामने आया है. मोरबी के त्राजपर ग्राम पंचायत चुनाव में भाजपा विधायक की पत्नी सरपंच उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारीं थी. लेकिन सरपंच चुनाव में भाजपा विधायक की पत्नी को करारी हार का सामना करने के बाद भाजपा विधायक को शर्मनाक स्थिति में डाल दिया है.
मोरबी के त्राजपर ग्राम पंचायत में सरपंच बनने के लिए भाजपा के हणवद ध्रांगध्रा के विधायक परसोत्तम साबरिया की पत्नी जशुबेन साबरिया मैदान में उतरीं थीं. हालांकि भाजपा विधायक की पत्नी जशुबेन सरपंच चुनाव हार गई हैं. जयंतीभाई मधुभाई ने जशुबेन के खिलाफ जीत हासिल की है. चुनाव का परिणाम सामने आने के बाद जयंतीभाई को त्राजपर का अगला सरपंच चुना गया है.
गुजरात में साढ़े आठ हजार से अधिक ग्राम पंचायतों के लिए दो दिन पहले चुनाव हुआ था. पंचायत चुनाव में उम्मीदवार पार्टी टिकट पर नहीं बल्कि व्यक्तिगत रूप से खड़े होते हैं. लोग अपने वोट से सरपंच और पंचायत सदस्य का चुनाव करते हैं.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-sarpanch-candidate-only-one-vote/