Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात: लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने की मांग, BJP सांसद को विदेश से मिली धमकी

गुजरात: लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने की मांग, BJP सांसद को विदेश से मिली धमकी

0
918

विशाल मिस्त्री, राजपिपणा: उत्तर प्रदेश की तरह गुजरात में भी लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने की मांग करने वाले भरूच से भाजपा सांसद मनसुख वसावा को विदेश से फोन पर धमकी मिली है.

वसावा ने कहा कि मैंने नर्मदा और भरूच पुलिस को धमकी के बारे में जानकारी दे दी है और जिस नंबर से फोन आया था. उसे भी पुलिस को दे दिया है. Gujarat BJP MP threat

गुजरात में लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने की मांग

भरूच के सांसद मनसुख वसावा ने बीते दिनों विस्फोटक बयान देते हुए कहा था कि गुजरात में भी लव जिहाद के खिलाफ कानून बनना चाहिए. भारतीय संस्कृति को तोड़ने के लिए विदेशी षड्यंत्र कर रहे हैं.

विदेशी ताकतों के इशारे पर कुछ मुस्लिम युवकों द्वारा देश भर में हिंदू लड़कियों को बहकाने की साजिश रची जा रही है.

विदेशी षड्यंत्र के तहत किया जा रहा है काम  Gujarat BJP MP threat

मेरे पास ऐसे भी कई उदाहरण हैं जिसमें हिंदू लड़की जो छोटा-मोटा काम करती है उनके मजबूरी का फायदा उठाकर बहला-फुसलाकर हिन्दू लडकियों का धर्म परिवर्तन करवा दिया जाता है.

2-3 शादी करने वाले कुछ मुस्लिम युवक भी ऐसे घटना को अंजाम देते हैं.

इतना ही नहीं वसावा ने कहा कि कई मुस्लिम युवक तांत्रिक विधि के माध्यम से कई बार हिन्दू लड़कियों को टार्गेट करते है और उनका जीवन बर्बाद कर देते हैं. Gujarat BJP MP threat

‘लव जिहाद’ कानून को लेकर आपको धमकी मिली है? इस सिलसिले में भाजपा सांसद मनसुख वसावा ने टेलीफोनिक बातचीत में कहा कि हां, लव जिहाद के मुद्दे पर मुझे विदेश और गुजरात के मुस्लिम संगठनों की ओर से भी फोन पर धमकी मिली थी. Gujarat BJP MP threat

मनसुख वसावा ने आगे कहा मैंने ‘लव जिहाद’ के मुद्दे पर मुस्लिम समुदाय के विरोध में कोई बात नहीं की थी. मैंने हिंदू और मुसलमानों के बीच की खाई को पाटने के लिए इस मुद्दे को उठाया.

मैंने सिर्फ हिंदू समाज की भावना का प्रतिनिधित्व किया. मैंने नर्मदा और भरूच पुलिस को धमकी के बारे में सूचित किया है और नंबर भी दिया है. Gujarat BJP MP threat

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-new-year/