Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में अब एक क्लिक पर मिलेगी सरकारी योजनाओं की तमाम जानकारी

गुजरात में अब एक क्लिक पर मिलेगी सरकारी योजनाओं की तमाम जानकारी

0
771
  • विधानसभा उपचुनाव से पहले जनता के बीच पहुंचने के लिए भाजपा ने अपनाया टेक्नोलॉजी
  • व्हाट्सएप हेल्प डेस्क का मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने किया उद्घाटन
  • व्हाट्सएप में hi लिखकर भेजने पर मिल जाएगी गुजरात सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी

अहमदाबाद: गुजरात की आठ सीटों के लिए उपचुनाव 3 नवंबर को होने वाला है. चुनाव से ठीक पहले राजनीतिक दल लोगों को आकर्षित करने का नए प्रयोग कर रहे हैं.

भाजपा ने पहले भी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं और सरकार की ओर से दिए जाने वाले लाभ के बारे में जनता को जागरूक करने की अपील की गई थी.

सोमवार को भाजपा ने राज्य के गरीबों, किसानों, विधवाओं और अन्य वर्ग के लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराने के लिए व्हाट्सएप हेल्प डेस्क की शुरुआत की गई.

उपचुनाव से पहले जनता के बीच पहुंचने के लिए भाजपा ने अपनाया टेक्नोलॉजी

इस हेल्प डेस्क का उद्घाटन गुजरात के मुख्यमंत्री विजयभाई रूपाणी ने किया. बीजेपी ने एक व्हाट्सएप हेल्प डेस्क शुरू की है ताकि नागरिक सरकारी योजनाओं के बारे में घर बैठे जानकारी हासिल कर सकें.

विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी इस हेल्प डेस्क के माध्यम से उपलब्ध होगी. इस डिजिटल हेल्प डेस्क से कुछ ही मिनटों में हकीकत का पता लगाया जा सकता है.

इतना ही नहीं अब आम आदमियों को सरकारी योजना की जानकारी हासिल करने के लिए विभागों का चक्कर भी नहीं लगाना पड़ेगा.

उपचुनाव से ठीक पहले भाजपा डिजिटल माध्यम से लोगों तक पहुंचने का एक नया तरीका अपनाया है.

यह भी पढ़ें: गुजरात में शराब बंदी? लेकिन NCRB की रिपोर्ट ने खोल दी पोल

मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने ‘व्हाट्सएप हेल्प डेस्क’ का किया उद्घाटन

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सी आर पाटिल के मार्गदर्शन में सरकार की सभी योजनाओं को जनता के बीच पहुंचे के लिए भाजपा डिजिटल माध्यम का सहारा लेकर एक नया तरीका अपनाया है.

‘व्हाट्सएप हेल्प डेस्क’ का संचालन कमलम से किया जाएगा.

इस ‘व्हाट्सएप हेल्प डेस्क’ से आम आदमियों को सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने के लिए अपने मोबाइल में 0261-2300000 सेव करना होगा और message में “hi” लिखकर नंबर पर भेजना होगा.

जवाबी मैसेज में आपको ‘0’ (शून्य) लिखकर भेजना होगा जिसके बाद योजनाओं की सूची नंबर के साथ आ जाएगी.

जिस योजना की पूरी जानकारी लेना है उस पर क्लिक कर रिप्लाई करना होगा उसके बाद योजना की तमाम जानकारी आपके मोबाइल स्क्रीन पर आ जाएगी.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-corona-body-news/