अहमदाबाद: गुजरात में इस बार स्थानीय निकाय चुनाव दिन प्रतिदिन दिलचस्प बनता जा रहा है. फरवरी में आयोजित होने वाले चुनाव में चार पार्टियां अपने उम्मीदवार उतारने वाली है.
इस बीच गुजरात भाजपा ने संगठन की संरचना में बड़ा बदलाव किया है. पार्टी ने 7 उपाध्यक्षों के नामों की घोषणा की है. Gujarat BJP News
गोरधन झडफिया, जयंती कावडिया, महेंद्र सरवैया, नंदाजी ठाकोर, कौशल्या कुंवरबा परमार, जनक बगदाणवाणा को प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है.
दिलचस्प हुआ स्थानीय निकाय चुनाव
गौरतलब है कि स्थानीय निकाय चुनाव से ठीक पहले पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा गुजरात के दौरे पर आए थे. Gujarat BJP News
उनके दौरा के बाद पार्टी ने संगठन को मजबूत बनाने के लिए 7 नए उपाध्यक्ष और 5 महामंत्रियों के नामों का ऐलान किया है.
गौरतलब है कि चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले कांग्रेस और भाजपा जीत का दावा कर रही है. वहीं दोनों पार्टियों की चिंता को आम आदमी पार्टी और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने बढ़ा दी है.
आम आदमी ने उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान Gujarat BJP News
आम आदमी पार्टी स्थानीय निकाय चुनावों को अपने दम पर लड़ने वाली है चुनाव से पहले पार्टी ने 504 उम्मीदवारों की पहली सूची को किया जारी कर दिया है. Gujarat BJP News
पार्टी द्वारा जारी उम्मीदवारों की पहली सूची में अहमदाबाद नगर निगम के कुछ वार्ड के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. जिसमें गोमतीपुर, सरखेज, दानिलिमडा, जमालपुर, थलतेज, रानिण, नारणपुरा, निकोल, पालडी सहित कुल 13 वार्डों के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है. सूत्रों के अनुसार, आने वाले दिनों में AAP उम्मीदवारों की दो अन्य सूची भी जारी करेगी.
कांग्रेस ने शुरू किया अभियान Gujarat BJP News
गुजरात की मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने स्थानीय निकाय चुनाव की तारीखों से पहले छह नगर निगमों के मतदाताओं को साधने के लिए एक विशेष अभियान का आगाज किया है.
इन निगमों में भाजपा का शासन है कांग्रेस ने अहमदाबाद, भावनगर, जामनगर, राजकोट, सूरत और वडोडरा के लोगों के लिए हैलो अभियान शुरू किया है.
इसके तहत एक नंबर जारी किया इस नंबर पर स्थानिक लोग अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. Gujarat BJP News
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-gujarat/