Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात BJP पेज प्रमुख की रणनीति पर फिरा पानी, उम्मीद से कम मतदान होने पर हड़कंप

गुजरात BJP पेज प्रमुख की रणनीति पर फिरा पानी, उम्मीद से कम मतदान होने पर हड़कंप

0
918

गांधीनगर: गुजरात की 6 नगरपालिका चुनाव के लिए रविवार को मतदान हुआ. निराशाजनक मतदान की वजह से भाजपा आला कमान हरकत में आ गया है. Gujarat BJP page pramukh

बीते दिनों होने वाले उपचुनाव में शानदार जीत हासिल करने वाली भाजपा स्थानीय निकाय चुनाव में अपने रिकॉर्ड को बरकरार रखने के लिए राज्यव्यापी पेज प्रमुख का नेटवर्क स्थापित कर पार्टी की पकड़ मजबूत करने की रणनीति बनाई थी.

हालांकि इस चुनाव में उम्मीद से कम मतदान के साथ, भाजपा की पेज प्रमुख की योजना की पोल खुल गई है.

भाजपा की पेज प्रमुख योजना की खुली पोल

स्थानीय निकाय चुनाव से पहले सूरत सहित राज्य भर में भाजपा ने पेज प्रमुख अभियान चलाकर पार्टी कार्यकर्ताओं को संगठित करने की कोशिश की थी. Gujarat BJP page pramukh

लेकिन निकाय चुनावों के लिए मतदान की शुरुआत काफी धीमी रही और अंत तक बहुत ज्यादा उत्साहवर्धक नतीजे नहीं देखने को मिले. हालांकि दोपहर के बाद वोटिंग प्रतिशत में थोड़ी तेजी दर्ज की गई.

शाम 6 बजे तक के आंकड़े के मुताबिक राज्य के जामनगर नगर निगम में सबसे ज्यादा 49.64 फीसदी मतदान हुआ.

वहीं अहमदाबाद नगर निगम में सबसे कम 37.81 फीसदी वोटिंग हुई.

उम्मीद से कम हुआ मतदान  Gujarat BJP page pramukh

राज्यव्यापी पेज प्रमुख का नेटवर्क स्थापित कर पार्टी के लिए जमीनी स्तर पर पकड़ मजबूत करने की रणनीति पेज प्रमुख अभियान के तहत बनाई थी. Gujarat BJP page pramukh

लेकिन रविवार को हुए निगम चुनावों में वह परिणाम नजर नहीं आया जिसकी उम्मीद की जा रही थी. भाजपा के अनुसार, 58,000 पेज कमेटी के कुल सदस्यों में से, 2.5 लाख रविवार को मतदान केंद्र तक नहीं पहुंचे.

सीआर पाटिल ने नए प्रयोग पर दिया था जोर  Gujarat BJP page pramukh

पिछले साल नवंबर में राज्य की आठ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में भाजपा ने शानदार जीत हासिल की थी. जिसके बाद भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने पेज कमेटी के अभियान के नए प्रयोग पर जोर दिया. Gujarat BJP page pramukh

इसके तहत सूरत सहित राज्य के 6 नगर निगमों में पेज कमेटी स्कीम की कोशिश के तहत अकेले सूरत में 58 हजार पेज समितियों का गठन किया गया.

खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष की इस पहल की सराहना किया था. इतना ही नहीं पीएम मोदी ने पेज प्रमुखों को बधाई देते हुए एक पत्र लिखा था.

बावजूद इसके मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने में पेज प्रमुख से जुड़े लोग असफल रहे. Gujarat BJP page pramukh

हालांकि चुनावों में भाजपा की उम्मीद के मुताबिक मतदान नहीं हुआ बावजूद इसके प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने जीत का भरोसा जता रहे है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/complaint-of-cm-rupani-government-helicopter-congress/