Gujarat Exclusive > गुजरात > रेमडेसिवीर मामला, हाईकोर्ट में गुजरात BJP अध्यक्ष पाटिल के खिलाफ दायर याचिका

रेमडेसिवीर मामला, हाईकोर्ट में गुजरात BJP अध्यक्ष पाटिल के खिलाफ दायर याचिका

0
1112

सूरत: गुजरात में कोरोना महामारी के के बीच से रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर सियासत तेज हो गई है. Gujarat BJP President High Court PIL

बीते दिनों गुजरात भाजपा अध्यक्ष की ओर से सूरत भाजपा दफ्तर में 5 हजार रेमडेसिविर का इंजेक्शन का वितरण किया गया था. कोरोना संक्रमितों की इलाज के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन को रामबाण माना जाता है.

इंजेक्शन की कमी के चलते मरीजों के रिश्तेदारों को कई दिनों तक लाइन लगाकर खड़े रहना पड़ता था. Gujarat BJP President High Court PIL

लेकिन भाजपा के पास इतनी बड़ी संख्या में इंजेक्शन कैसे आई इसे लेकर विवाद शुरू हो गया था. अब यह मामला हाईकोर्ट में पहुंच गया है.

रेमेडेसिवीर वितरण मामला हाईकोर्ट पहुंचा Gujarat BJP President High Court PIL

मिल रही जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता परेश धनाणी ने अधिवक्ता आनंद याग्निक के माध्यम से उच्च न्यायालय में एक आवेदन दायर किया है.

जिसमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रेमडेसिविर इंजेक्शन की अनधिकृत खरीद और वितरण के मामले पर जनहित याचिका दायर की गई है. Gujarat BJP President High Court PIL

याचिका में कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति बिना फार्मेसी लाइसेंस के रेमडेसिविर इंजेक्शन को रख नहीं सकता है. चिकित्सक ही रोगियों के उपचार के लिए इस इंजेक्शन प्रिस्क्राइब कर सकता है.

सीआर पाटिल के पास रेमडेसिविर इंजेक्शन का इतना बड़ा जत्था कहां से आया यह जानना जरूरू हो जाता है.

पाटिल के खिलाफ दायर याचिका Gujarat BJP President High Court PIL

उल्लेखनीय है कोरोना इलाज में कारगर रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कमी गुजरात में दिन प्रतिदिन होती जा रही है. सूरत में भाजपा कार्यालय के बाहर इंजेक्शन के लिए लोगों की लंबी लाइनें लगी थी.

गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष सीआर पाटिल को विपक्ष ने रेमडेसिवीर इंजेक्शन को मुफ्त में बांटने को मामले को लेकर निशाना बनाया था. Gujarat BJP President High Court PIL

विपक्षी दल कांग्रेस अवैध ड्रग्स खरीदने और स्टॉक करने के मामले में पाटिल की गिरफ्तारी की मांग की थी. इतना ही नहीं गुजरात कांग्रेस ने पाटिल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की भी मांग की थी.

सूरत भाजपा कार्यालय में 10 अप्रैल को रेमडेसिवीर इंजेक्शन पार्टी अध्यक्ष सीआर पाटिल की मौजूदगी में नि: शुल्क वितरण किया था. Gujarat BJP President High Court PIL

इस मामले के खिलाफ गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मुलाकात की थी.

मुलाकात के बाद नियमों का उल्लंघन करने के लिए पाटिल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी.

प्रतिनिधिमंडल में राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल, विपक्ष के नेता परेश धनाणी और गुजरात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी भी शामिल थे. Gujarat BJP President High Court PIL

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/kutch-8-pakistani-arrested/