Gujarat Exclusive > गुजरात > कौन हैं रामभाई मोकरिया- दिनेश प्रजापति, जो हैं गुजरात BJP राज्यसभा के उम्मीदवार

कौन हैं रामभाई मोकरिया- दिनेश प्रजापति, जो हैं गुजरात BJP राज्यसभा के उम्मीदवार

0
902

अहमदाबाद: गुजरात की दो खाली राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव 1 मार्च को आयोजित किया जाएगा. Gujarat BJP Rajya Sabha candidate

कांग्रेस नेता अहमद पटेल और भाजपा नेता अभय भारद्वाज की मौत के बाद यह दोनों सीटें खाली हो गई थी. भाजपा ने राज्यसभा के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.

भाजपा ने राज्यसभा के लिए दिनेशभाई जेमलभाई प्रजापति और रामभाई मोकरिया को मैदान में उतारा है.

बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव में सौराष्ट्र और उत्तर गुजरात को साधने की कोशिश की है.

मारुति कूरियर के रामभाई राज्यसभा जाएंगे Gujarat BJP Rajya Sabha candidate

मारुति कूरियर के रामभाई मोकरिया अब राज्यसभा जाएंगे. पोरबंदर के एक छोटे से गाँव में एक कृषक ब्राह्मण परिवार में जन्मे रामभाई मोकरिया जीवन में कई उतार-चढ़ाव देख चुके हैं.

हालांकि हर मुश्किल को पार कर आगे बढ़ने वाले रामभाई की कंपनी मारुति कूरियर आज भारत और विदेश में सेवाएं प्रदान करती है.

इतना ही नहीं 7000 लोगों को रोजगार देने के साथ ही साथ इस कंपनी का वार्षिक कारोबार लगभग 400 करोड़ रुपये का है. Gujarat BJP Rajya Sabha candidate

रामभाई मोकरिया मारुति कूरियर के मालिक और भाजपा के पुराने कार्यकर्ता हैं. वह 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए पोरबंदर सीट के प्रबल दावेदार थे, लेकिन चुने नहीं गए थे.

पूरे देश में मारुति कूरियर के 2600 से अधिक कार्यालय हैं. यह 22 देशों में कूरियर सेवा प्रदान करता है.

पीएम मोदी के बचपन के दोस्त का पुत्र बना राज्यसभा उम्मीदवार

गुजरात से राज्यसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने दूसरे उम्मीदवार के तौर पर दिनेश प्रजापति को उम्मीदवार बनाया है.

भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन के दोस्त के पुत्र को अपना उम्मीदवार बनाया है.

दिनेश प्रजापति बक्शीपंच मोर्चा के अध्यक्ष और गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम के पूर्व निदेशक जैसी कई अहम जिम्मेदारियों को निभा चुके हैं. Gujarat BJP Rajya Sabha candidate

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/amc-bjp-election-manifesto/