Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात निकाय चुनाव: BJP ने 20 स्टार प्रचारकों की सूची का किया ऐलान, स्मृति ईरानी करेंगी प्रचार

गुजरात निकाय चुनाव: BJP ने 20 स्टार प्रचारकों की सूची का किया ऐलान, स्मृति ईरानी करेंगी प्रचार

0
758

गांधीनगर: गुजरात के 6 नगर निगमों के लिए 21 फरवरी को होने वाले चुनाव से पहले सियासी पार्टियां हरकत में आ गई हैं. Gujarat BJP Star Campaigner List

राजनीतिक पार्टियां मतदाताओं को आकृषित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं. बीजेपी ने 20 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. इस सूची में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का भी नाम शामिल है.

स्टार प्रचारकों की सूची 20 लोगों का नाम शामिल

भाजपा के स्टार प्रचारकों की 20 सदस्यीय सूची में गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल, मुख्यमंत्री विजय रूपानी, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल, केंद्रीय मंत्री परषोत्तम रूपाला और मनसुख मांडविया, अल्पेश ठाकोर का भी नाम शामिल है.

स्मृति ईरानी गुजरात में करेंगी चुनावी प्रचार Gujarat BJP Star Campaigner List

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पहले गुजरात से राज्यसभा सांसद चुनी गईं थी. उसके बाद उनको 2019 में अमेठी लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया था.

मेरठ से चुनाव में कामयाबी हासिल करने के बाद उन्होंने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था. Gujarat BJP Star Campaigner List

गुजरात के साथ राजनीतिक संबंध नहीं होने के बावजूद भी स्मृति ईरानी को गुजरात में भाजपा की स्टार प्रचारक हैं.

आम आदमी पार्टी ने भी सूची की घोषणा

आम आदमी पार्टी ने गुजरात में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव में पहली बार मैदान में उतर रही है. Gujarat BJP Star Campaigner List

पार्टी पहले से ही दावा कर रही है कि अगर उसे गुजरात में कामयाबी मिली तो दिल्ली मॉडल के तर्ज पर गुजरात का विकास होगा. पार्टी ने स्टार प्रचारकों की एक सूची जारी की है.

जिसमें दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, सांसद संजय सिंह के साथ ही साथ दिल्ली के 12 विधायक चुनावी प्रचार में हिस्सा लेंगे. Gujarat BJP Star Campaigner List

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/surat-one-day-10-suicide/