Gujarat Exclusive > गुजरात > पाटिल के फैसले से अमित शाह नाराज, कहा- मेरा बेटा टिकट का हकदार, सालों से कर रहा पार्टी की सेवा

पाटिल के फैसले से अमित शाह नाराज, कहा- मेरा बेटा टिकट का हकदार, सालों से कर रहा पार्टी की सेवा

0
1088

अहमदाबाद: स्थानीय निकाय चुनाव से पहले भाजपा ने टिकट बंटवारे को लेकर बड़ा ऐलान किया है. Gujarat BJP verdict annoyed Amit Shah

गांधीनगर में होने वाली संसदीय बोर्ड की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने ऐलान करते हुए कहा कि 60 साल से ज्यादा उम्र के कार्यकर्ताओं के साथ 3 टर्म से जीतने वाले उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया जाएगा.

इतना ही नहीं पार्टी ने फैसला किया है कि भाई भतीजावाद को खत्म करने के लिए नेता अपने परिवार के अन्य सदस्य के लिए टिकट की मांग ना करें.

पार्टी के इस फैसले का धीरे-धीरे विरोध शुरू हो गया है. अहमदाबाद के पूर्व मेयर और वासणा के नगरसेवक अमित शाह ने सीआर पाटिल के फैसले पर नाराजगी जताई है.

अमित शाह ने अपने बेटे के लिए टिकट मांगा

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल के निर्णय के बाद, यानी तीन टर्म से जीतने वाले उम्मीदवारों की टिकट कट सकती है. Gujarat BJP verdict annoyed Amit Shah

पार्टी के इस फैसले के खिलाफ आवाज उठाते हुए अहमदाबाद के पूर्व महापौर और वासणा नगरसेवक अमित शाह ने कहा,

“पार्टी का यह निर्णय स्वागत योग्य है, जब पार्टी में कोई निर्णय लिया जाता है, तो इसे एक सामूहिक प्रक्रिया के माध्यम से लिया जाता है.”

मेरे बेटे की गलती सिर्फ इतनी कि वह मेरा बेटा है  Gujarat BJP verdict annoyed Amit Shah

अमित शाह ने अपने बेटे के लिए टिकट मांगा है. हालांकि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के फैसले के अनुसार, बेटे, बेटी, भाई और भतीजे सहित रिश्तेदारों को टिकट नहीं मिलेगा.

इस मामले को लेकर अमित शाह ने कहा, “मेरा बेटा वसाना का प्रभारी है और युवा मोर्चे का नगर मंत्री के साथ ही साथ वार्ड का भी मंत्री है. Gujarat BJP verdict annoyed Amit Shah

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि पार्टी मेरे बेटे को टिकट नहीं देती है. हम वसना वार्ड की तमाम सीटों को जीतने की कोशिश करेंगे. उसकी गलती सिर्फ इतनी है कि वह मेरा बेटा है.”

वरिष्ठ नगर सेवकों को नहीं किया जा सकता नजर अंदाज 

नए और युवा कार्यकर्ताओं को मौका देने के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल के फैसले पर टिप्पणी करते हुए, अमित शाह ने कहा, “नए कार्यकर्ता आएंगे तो खुशी होगी.

निगम के प्रशासन को ऐसे लोगों की आवश्यकता है जो कांग्रेस शासन की आलोचना कर सकें. इन लोगों के साथ कुछ वरिष्ठ नगरसेवक होने की जरूरत है.” Gujarat BJP verdict annoyed Amit Shah

गुजरात भाजपा पुराने जोगियों में कटौती करना चाहती है और युवाओं को अधिक टिकट देना चाहती है. अहमदाबाद नगर निगम में तीन या उससे अधिक टर्म से चुने गए 16 नगरसेवक हैं.

इसमें तीन नाम ऐसे हैं जो 6 टर्म से चुनाव जीत रहे हैं, चार टर्म वाले 7 और पाँच टर्म वाले 3 नगरसेवक हैं.

पार्टी के इस फैसले का अब धीरे-धीरे विरोध होना शुरू हो गया है. Gujarat BJP verdict annoyed Amit Shah

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-congress-candidate/