Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात बीजेपी उपाध्यक्ष गोरधन झडफिया कोरोना संक्रमित, चपेट में आ चुके हैं कई नेता

गुजरात बीजेपी उपाध्यक्ष गोरधन झडफिया कोरोना संक्रमित, चपेट में आ चुके हैं कई नेता

0
614

अहमदाबाद: गुजरात में एक बार फिर से कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. दैनिक मामलों में भारी वृद्धि हो रही है. इस बीच बीजेपी नेता भी कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं. गुजरात के पूर्व गृह राज्‍यमंत्री और प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष गोरधन झडफिया कोरोना संक्रमित हो गए हैं. कोरोना की चपेट में आने के बाद झडफिया ने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है.

कल भाजपा की एक अन्य विधायक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. चोर्यासी विधानसभा की विधायक जंखनाबेन पटेल कोरोना की शिकार हो गई हैं. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जंखनाबेन मौजूद रह चुकी है. उनके साथ मंच पर डिप्टी मेयर भी मौजूद थे. पहले डिप्टी मेयर किशोर बिंदल और अब विधायक जंखनाबेन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इससे पहले भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप देसाई भी पॉजिटिव आए थे. भाजपा के नेता एक के बाद एक कोरोना के शिकार होते जा रहे हैं.

विधायक जंखनाबेन पटेल ने ट्वीट कर लिखा ”कोरोना के लक्षणों के कारण मेरा आरटी-पीसीआर टेस्ट हुआ था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.” डॉक्टर की सलाह के अनुसार मैं सेल्फ क्वारंटाइन हो गई हूं, मैं स्वस्थ हूं, मैं उन सभी से अनुरोध करती हूं जो उस समय मेरे संपर्क में आए थे वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें.”

गुजरात में कोरोना का कहर एक बार फिर से बढ़ने लगा है. दैनिक मामलों में भारी उछाल देखने को मिला रहा है. अहमदाबाद में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस दर्ज हो रहे हैं. गुजरात में बीते 24 घंटों में 573 नए मामले सामने आए थे. अहमदाबाद निगम में 269 कोरोना नए मामले दर्ज किए थे. दैनिक मामलों में दर्ज की जा रही वृद्धि के बाद ​​एक्टिव मामलों की संख्या 2 हजार के पार पहुंच गई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/cm-bhupendra-patel-rajkot-road-show/