Gujarat Exclusive > गुजरात > हेड क्लर्क पेपर लीक घटना के बीच गुजरात बीजेपी युवा मोर्चा का युवा मित्र अभियान

हेड क्लर्क पेपर लीक घटना के बीच गुजरात बीजेपी युवा मोर्चा का युवा मित्र अभियान

0
839

गांधीनगर: गुजरात में बार-बार पेपर लीक होने से हजारों युवाओं में खासा गुस्सा है, वहीं बीजेपी का युवा मोर्चा युवा मित्र अभियान के जरिए युवाओं को बीजेपी में शामिल करने की मुहिम छेड़ रहा है.

इस संबंध में भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष डॉ. प्रशांत कोराट ने कहा कि भाजपा युवा मोर्चा की ओर से अब युवा मित्र अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत एक बूथ 20 यूथ अभियान के साथ सार्वजनिक स्थानों पर जाकर युवाओं से संपर्क किया जाएगा और बाद में प्रति विधानसभा युवा सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. जिसमें युवा मित्रों को उनके अधिवेशन में आमंत्रित किया जाएगा.

गुजरात में जहां पेपर लीक और परीक्षा रद्द करना आम बात हो गई है, वहीं इस तरह की घटनाएं युवाओं की मानसिकता पर हानिकारक प्रभाव डाल रही हैं. युवा नेताओं का मानना ​​है कि पेपर लीक के बाद परीक्षा रद्द होने से बेरोजगारी बढ़ रही है. ऐसे में सवाल यह खड़ा होता है कि क्या युवा बीजेपी के इस अभियान से जुड़ेंगे या नहीं.

गौरतलब है कि गुजरात के गृह मंत्री ने कहा था कि अभ्यर्थियों के हित में प्रधान लिपिक की परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया गया है. प्रधान लिपिक की लिखित परीक्षा निरस्त की जाती है. प्रधान लिपिक की पुन: परीक्षा मार्च माह में आयोजित की जाएगी. इसकी वजह से अगर किसी उम्मीदवार की उम्र ज्यादा हो जाएगी तो उसे छूट दी जाएगी. गौण सेवा पसंदगी बोर्ड से चर्चा के बाद प्रधान लिपिक की परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया गया है. हम उदाहरण पेश करेंगे कि पेपर लीक कांड के आरोपियों को परीक्षा होने से पहले ही सजा मिल जाएगी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/saurashtra-university-paper-leak-exam-canceled/