अहमदाबाद: कोरोना महामारी के खिलाफ जिंदगी का जंग जीत चुके कई मरीज अब ”ब्लैक फंगस” नाम के इस नई और गंभीर बीमारी की चपेट में आ रहे है. गुजरात के अहमदाबाद, राजकोट, सूरत और वडोदरा जैसे बड़े शहरों के अलावा इन दिनों गांवों में भी ब्लैक फंगस का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. इस नई बीमारी की चेपट में ऐसे लोग आ रहे हैं जो कोरोना की चपेट में आ गए हैं और उनको इलाज के लिए स्टोरॉयड दवा दी जा रही हो. Gujarat black fungus epidemic declared
कोरोना के बाद ब्लैक फंगस का बढ़ा प्रकोप Gujarat black fungus epidemic declared
कोरोना की चपेट में आए मरीजों को इलाज के लिए स्टेरॉयड दवा दी जाती है. इसके अलावा कुछ मरीजों को आईसीयू और ऑक्सीजन पर रखा जाता है. ऐसी परिस्थिति में ब्लैक फंगस के संक्रमण की आशंका रहती है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि अब तक गुजरात में इस बीमारी के 1500 से ज्यादा केस आ चुके है. जिसके बाद राज्य सरकार ने इस बीमारी को महामारी घोषित कर दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बीमारी का इलाज करने वाले सरकारी और निजी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा. Gujarat black fungus epidemic declared
गुजरात में भी ब्लैक फंगस महामारी घोषित
“ब्लैक फंगस” से पीड़ित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ रही है. सूरत में पिछले 24 घंटों में म्यूकोमाइकोसिस की वजह से 10 लोगों की मौत दर्ज की गई है. अहमदाबाद में अब तक एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. अहमदाबाद में ‘ब्लैक फंगस’ के 480 से अधिक मरीजों का इलाज चल रहा है. जबकि हर दिन करीब 40 नए मामले सामने आ रहे हैं. लगातार बढ़ती मरीजों की संख्या को देखते हुए 7 और ऑपरेशन थिएटर शुरू किए गए हैं. सूरत में 223, वडोदरा में 193 और राजकोट में 620 मामले अब तक दर्ज हो चुके हैं. Gujarat black fungus epidemic declared
बीमारी कैसे फैलती है? Gujarat black fungus epidemic declared
जानकारों की मान तो सबसे पहले साइनस में फंगल संक्रमण होता है और 2 से 4 दिनों में आंखों तक पहुंच जाता है. यह फंगल संक्रमण सबसे पहले कमजोर प्रतिरक्षा वाले लोगों पर हमला करता है. उपचार के दौरान दिए गए दवा का शरीर पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है. यदि रोगी को मधुमेह है तो उसे यह नई बीमारी होने की सबसे अधिक संभावना है. सिर में असहनीय दर्द, आंखों की लाली, आंखों में पानी आना और आंखों की गति कम होने जैसे लक्षण दिखने पर फौरन डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए. Gujarat black fungus epidemic declared
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-corona-vaccine-production/