Gujarat Exclusive > गुजरात > ब्लैक फंगस के सबसे ज्यादा मामले गुजरात में दर्ज, 70 लोगों की हो चुकी है मौत

ब्लैक फंगस के सबसे ज्यादा मामले गुजरात में दर्ज, 70 लोगों की हो चुकी है मौत

0
1227

गांधीनगर: कोरोना के बाद गुजरात में ब्लैक फंगस का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. देश में सबसे ज्यादा ब्लैक फंगस के मामले गुजरात में दर्ज हो रहे हैं. इस महामारी ने अब तक राज्य में 70 मरीजों की जान ले ली है. महामारी से सबसे ज्यादा 35 मौतें अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में हुई है. Gujarat black fungus most cases

गुजरात में 2281 ब्लैक फंगस के मामले Gujarat black fungus most cases

गुजरात में देश में सबसे ज्यादा ब्लैक फंगस के नए मामले दर्ज हो रहे हैं. मिल रही जानकारी के अनुसार 2281 मरीज ब्लैक फंगस की चपेट में आ चुके हैं. जबकि दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है. महाराष्ट्र में इस महामारी की चपेट में 2000 मामले सामने आए हैं. तीसरे नंबर पर आंध्र प्रदेश है. आंध्र में 910 मरीज दर्ज हुए हैं. मध्य प्रदेश में 720, राजस्थान में 700, कर्नाटक में 500, तेलंगाना में 350 और हरियाणा में 250 मरीज दर्ज हुए हैं.

राज्यों को आवंटित इंजेक्शन Gujarat black fungus most cases

केंद्र सरकार ने राज्यों को ब्लैक फंगस के इलाज में उपयोगी इंजेक्शन आवंटित किए गए हैं. देश में 8848 ब्लैक फंगस मरीजों के इलाज के लिए 23680 इंजेक्शन आवंटित किए गए हैं. गुजरात के 2281 मरीजों के लिए 5800 इंजेक्शन आवंटित किए गए हैं. जबकि महाराष्ट्र को 5090 इंजेक्शन आवंटित किए गए हैं. आंध्र प्रदेश को 2310, मध्य प्रदेश को 1830, राजस्थान को 1780, कर्नाटक को 1270 इंजेक्शन आवंटित किए गए हैं. Gujarat black fungus most cases

गुजरात में ब्लैक फंगस की स्थिति Gujarat black fungus most cases

“ब्लैक फंगस” से पीड़ित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ रही है. सूरत में पिछले 24 घंटों में म्यूकोमाइकोसिस की वजह से 10 लोगों की मौत दर्ज की गई है. अहमदाबाद में अब तक एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. अहमदाबाद में ‘ब्लैक फंगस’ के 480 से अधिक मरीजों का इलाज चल रहा है. जबकि हर दिन करीब 40 नए मामले सामने आ रहे हैं. लगातार बढ़ती मरीजों की संख्या को देखते हुए 7 और ऑपरेशन थिएटर शुरू किए गए हैं. सूरत में 223, वडोदरा में 193 और राजकोट में 620 मामले अब तक दर्ज हो चुके हैं. Gujarat black fungus most cases

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-waste-crop-loss-survey/