Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात बोर्ड ने जारी किया 12वीं जनरल स्ट्रीम का परिणाम, आदिवासी जिला डांग का 100 फीसदी रिजल्ट

गुजरात बोर्ड ने जारी किया 12वीं जनरल स्ट्रीम का परिणाम, आदिवासी जिला डांग का 100 फीसदी रिजल्ट

0
365

अहमदाबाद: गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड ने कक्षा 12वीं जनरल स्ट्रीम परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए है. इस साल 86.91 प्रतिशत परिणाम घोषित किया गया है. परिणाम सुबह 8 बजे से ठीक पहले बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया था. छात्र बोर्ड की वेबसाइट www.gseb.org से परिणाम प्राप्त कर सकेंगे. रिजल्ट आते ही अच्छे अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं और उनके परिजनों में खुशी का माहौल है. इस साल आदिवासी क्षेत्र डांग जिले ने शत-प्रतिशत परिणाम हासिल करने में कामयाब रहा है.

उच्चतम परिणाम वाला जिला – डांग (95.41%)
सबसे कम परिणाम वाला जिला – वडोदरा (76.49%)
सबसे कम परिणाम वाला केंद्र – डभोई (56.43%)
उच्चतम परिणाम वाले 3 केंद्र – सुबीर, छपी, अलारसा (100% परिणाम)
एक ही स्कूल का 10 फीसदी से कम रिजल्ट
1064 स्कूलों में मिला शत-प्रतिशत रिजल्ट

कक्षा 12 सामान्य स्ट्रीम का 86.91 प्रतिशत परिणाम घोषित किया गया है. हर साल की तरह बोर्ड की वेबसाइट gseb.org पर नतीजे घोषित किए गए हैं. जिसके बाद स्कूल की ओर से मार्कशीट दी जाएगी. कक्षा 12 की सामान्य स्ट्रीम की परीक्षा में कुल 4 लाख 22 हजार से अधिक छात्र शामिल हुए थे.

छात्र वेबसाइट से रिजल्ट का प्रिंट भी निकाल सकेंगे. राज्य भर से लगभग 4 लाख 22 हजार छात्र कक्षा-12 सामान्य स्ट्रीम की परीक्षा में शामिल हुए थे. छात्रों को पिछले साल कोरोना की वजह से मास प्रमोशन दिया गया था. उससे अगले साल यानी 2020 में 76.29 फीसदी रिजल्ट घोषित किया गया था.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bharat-singh-solanki-political-retirement-announcement/