Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात बोर्ड कक्षा 10 का रिजल्ट घोषित, 60.64 प्रतिशत छात्रों को मिली कामयाबी

गुजरात बोर्ड कक्षा 10 का रिजल्ट घोषित, 60.64 प्रतिशत छात्रों को मिली कामयाबी

0
1076

गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा ली गई दसवीं परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस साल 10 वीं का परिणाम 60.64 प्रतिशत रहा है. जो पिछले साल के मुकाबले 6.33 प्रतिशत कम आए हैं. जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे वे यहां अपना परिणाम घर बैठे देख सकते हैं. बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.gseb.org पर देख सकते हैं.

गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा के परिणाम सुबह 6 बजे ही घोषित कर दिए थे. इस साल सूरत ने एक बार फिर से बाजी मारी है. सूरत सेंटर का परिणाम एक बार फिर सबसे ज्यादा 74.66 प्रतिशत रहा है. जबकि दाहोद जिले में सबसे कम 47.47 प्रतिशत परिणाम आया है. इसके अलावा अहमदाबाद शहर का परिणाम 65.51 प्रतिशत आया है. इस परीक्षा में केवल 1671 छात्र ही ए -1 ग्रेड प्राप्त कर पाए हैं. जबकि 58,128 छात्रों ने बी -1 ग्रेड हासिल करने में कामयाब हुए हैं.

गौरतलब हो कि गुजरात बोर्ड द्वारा ली गई बारहवीं कक्षा के साइंस स्ट्रीम के परिणाम पहले ही घोषित कर दिए थे. 12वीं का इस वर्ष पास प्रतिशत 71.34 फीसदी रहा है वहीं इस साल टॉपर ने 91.42 फीसदी अंक हासिल किए. 70.85 फीसदी लड़कियों को उत्तीर्ण घोषित किया जबकि 71.69 लड़कों ने सफलता हासिल कर लड़कियों को पीछे छोड़ दिया.

गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से ली गई 10वीं कक्षा के परिक्षा में इस साल लगभग 11 लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था. ये परीक्षा राज्य भर के 1548 केंद्रों में आयोजित किए गए थे. राज्य में कोरोना कहर के बीच परीक्षा देने वाले छात्र परिणाम का शिद्दत से इंतजार कर रहे थे.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/mamta-banerjee-insults-migrant-laborers-amit-shah/