Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की एग्जाम फीस का किया ऐलान

गुजरात बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की एग्जाम फीस का किया ऐलान

0
867

गांधीनगर: गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की एग्जाम फीस का ऐलान किया है. राहत की बात यह है कि इस साल परीक्षा फीस में बढ़ोतरी नहीं की गई है. गौरतलब है कि पिछले साल कुछ राज्यों में मांग तेज हो गई थी कि बोर्ड ने जब कोरोना महामारी की वजह से परीक्षा नहीं ली तो फिर छात्रों से ली गई परीक्षा फीस को वापस की जाए.

कक्षा-10 के नियमित छात्रों की फीस 355 रुपया रखा गया है. जबकि रेगुलर रिपीटर के एक विषय की फीस 130, दो विषय की 185, तीन विषय की 240 और तीन से अधिक विषयों के लिए 345 रुपया रखा गया है. निजी रिपीटर छात्रों को भी तीन विषय से ज्यादा की फीस 345 रुपया ही रखा गया है. गुजरात शिक्षा बोर्ड ने विकलांग छात्रों को परीक्षा शुल्क से छूट दी है.

शिक्षा बोर्ड ने कक्षा -10 के साथ ही साथ कक्षा -12 सामान्य स्ट्रीम और कक्षा -12 विज्ञान स्ट्रीम की परीक्षा फीस का ऐलान किया है. जिसमें कक्षा-12 सामान्य स्ट्रीम में नियमित छात्रों के लिए शुल्क रु. 490 रखा गया है. जबकि रेगुलर रिपीटर के एक विषय की फीस रु. 140, दो विषय रु. 220, तीन विषय रु. 285 और तीन से अधिक विषयों के लिए रु. 490 फीस होगी. जबकि कक्षा -12 विज्ञान के नियमित छात्रों की 605 फीस होगी. जबकि रिपीटर छात्रों को एक विषय के लिए 180, दो विषय रु. 300, तीन विषय के लिए 420 और तीन से अधिक विषयों के लिए रु. 605 शुल्क रखा गया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-asaram-ashram-youth-missing/