Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में शिप रिसाइकल के लिए 1624 करोड़ रु. का बजट, 1.5 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार

गुजरात में शिप रिसाइकल के लिए 1624 करोड़ रु. का बजट, 1.5 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार

0
469

Gujarat Budget: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज आम बजट पेश किया और इससे गुजरात (Gujarat Budget) को भी लाभ मिलेगा. वित्त मंत्री ने ग्लोबल शिपिंग के क्षेत्र में भारत की हिस्सेदारी बढ़ाने की घोषणा की. शिप रिसाइकल के लिए वित्त मंत्री ने 1624 करोड़ रुपये के बजट का ऐलान किया है.

वित्त मंत्री ने गुजरात (Gujarat Budget) में शिप रिसाइकल (Ship recycling work) कार्य में विस्तार की भी घोषणा की. निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में उम्मीद जताई कि शिपिंग इंडस्ट्री में इससे 1.5 लाख से ज्यादा लोगों को नौकरी मिलेगी.

यह भी पढ़ें: बजट से बल्ले-बल्ले: सेंसेक्स 2315 अंक चढ़ा, निफ्टी 14281 पर हुआ बंद

वित्त मंत्री ने बताया कि भारत में मर्चेंट शिप्स को बढ़ावा देने की एक योजना शुरू होगी. इसमें मंत्रालयों और सीपीएसई के द्वारा जारी किए जाने वाली विश्व स्तरीय निविदाओं में भारतीय शिपिंग कंपनियों को सब्सिडी के माध्यम से सहायता दी जा सकेगी. शिपिंग इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए अगले पांच वर्षों में 1624 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध करायी जाएगी. इससे ग्लोबल शिपिंग में भारतीय कंपनियों की हिस्सेदारी बढ़ने के अलावा इंडियन सीफेयररों के लिए प्रशिक्षण और रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे.

बजट (Gujarat Budget) भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत ने एक रिसाइकिलिंग ऑफ शिप्स एक्ट, 2019 अधिनियमित तैयार किया है. साथ ही भारत ने हॉगकांग इंटरनेशनल कन्वेशन तक पहुंच कायम की है. गुजरात के अलंग में लगभग 90 शिप रिसाइकिलिंग यार्ड्स हैं, जिन्हें एचकेसी-अनुपालन सर्टिफिकेट दिया जा चुका है. यूरोप और जापान से और अधिक जहाजों को यहां रिसाइकिलिंग के लिए लाने का प्रयास होगा.

बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सदन में आज जो बजट पेश किया उसमें उन्होंने स्वास्थ्य सेक्टर के लिए बड़े पैकेज का ऐलान किया है. वहीं परिवहन सेक्टर के लिए भी उन्होंने बड़े ऐलान किए.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/budget-2021-live-news-1-2-3/