Gujarat Exclusive > गुजरात > स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर विधानसभा में पेश होने वाले बजट की तारीख बदली गई

स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर विधानसभा में पेश होने वाले बजट की तारीख बदली गई

0
696

गांधीनगर: स्थानीय निकाय चुनावों की वजह से गुजरात विधानसभा में पेश होने वाले बजट की तारीख बदल दी गई है. अब बजट 2 मार्च के बजाय 3 मार्च को पेश किया जाएगा.

26-दिवसीय बजट सत्र में लव जिहाद सहित कई अन्य विधेयकों पर चर्चा की जाएगी. इतना ही नहीं इस सत्र में केंद्र सरकार द्वारा लागू कृषि कानूनों की वजह जारी किसान आंदोलन पर बजट सत्र हंगामेदार होने की संभावना जताई जा रही है.

2 मार्च की जगह पर 3 को होगा बजट Gujarat budget Date change

इससे पहले बजट 2 मार्च को गुजरात विधानसभा में पेश किया जाना था, लेकिन उस दिन स्थानीय निकाय चुनावों का परिणाम घोषित किया जाना है. इसलिए बजट 3 मार्च को पेश किया जाएगा.

सदन में हंगामा होने की संभावना Gujarat budget Date change

राज्यपाल आचार्य देवव्रत के संबोधन के बाद सत्र शुरू होगा. उसके बाद राज्य के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों केशुभाई पटेल और माधव सिंह सोलंकी को श्रद्धांजलि दी जाएगी. Gujarat budget Date change

उसके बाद सदन के पहले दिन की कार्यवाही को यहीं पर खत्म कर दिया जाएगा. राज्यपाल के अभिभाषण के बाद धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस तीन दिनों तक जारी रहेगी.

जबकि बजट की आम चर्चा पांच दिनों तक चलेगी. बजट के मांगों पर चर्चा के लिए 12 दिन आवंटित किए गए हैं.

जिसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष में विधानसभा में जबरदस्त हंगामा की संभावना जताई जा रही है. Gujarat budget Date change

केंद्र सरकार की तरह गुजरात सरकार का बजट इस बार पेपरलेस होगा. इतना ही नहीं विधायकों को एक पेन ड्राइव में बजट दस्तावेज दिया जाएगा.

इस बार उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री नितिन पटेल नौवीं बार बजट पेश करेंगे. नितिन पटेल वित्त मंत्री वजुभाई वाणा के रिकॉर्ड की बराबरी करेंगे.

जो गुजरात विधानसभा में बजट को सबसे अधिक बार बजट पेश कर अपना एक रिकॉर्ड बना चुके हैं. Gujarat budget Date change

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/arvind-kejriwal-gujarati-tweet/